सावधान! रोडवेज का फर्जी टिकट भी दिखा रहे डग्गामार
- एआरएम ने पकड़ा रोडवेज के फर्जी टिकट के साथ दलाल
- कर्मचारियों ने धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले GORAKHPUR: बसों में सफर करने से पहले सावधान हो जाएं कि आप रोडवेज के बस की जगह कहीं डग्गामार बसों में तो सफर नहीं कर रहे हैं। जी हां, त्योहार में पैंसेजर्स की बढ़ती भीड़ को देखकर डग्गामार बसों के दलाल रोडवेज जैसा फर्जी टिकट पैसेंजर्स को दिखाकर पैसेंजर्स को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। इसका खुलासा तब हुआ जब खुद एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने रोडवेज का फर्जी टिकट के साथ एक दलाल को बस स्टेशन पर पकड़ लिया। पहले तो रोडवेज कर्मियों ने दलाल की जमकर धुनाई की, इसके बाद उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। बसों में भर रहा था पैसेंजररविवार को रोडवेज कर्मियों ने देखा कि एक डग्गामार बस का दलाल रोडवेज का फर्जी टिकट दिखाकर पैसेंजर्स को बसों में भर रहा है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना एआरएम को दी। एआरएम ने मौके पर पहुंच कर दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस बीच उसके साथ के कई लोग बीच बचाव करने भी आ गए, लेकिन मामला बढ़ता देख बाकी सब वहां से निकल गए और एक दलाल को एआरएम ने पकड़ लिया। दलाल के पास से फर्जी टिकट की पूरी गड्डी भी मिली है। रोडवेज कर्मचारियों ने उसकी धुनाई कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर मैं मौके पर गया था। वहां एक व्यक्ति रोडवेज बसों जैसा टिकट लेकर पैसेंजर्स को बसों में बैठा रहा था। जांच में टिकट नकली मिला। उसको कैंट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। - महेश चंद्र श्रीवास्तव, एआरएम, रोडवेज