दारा मर्डर का एक आरोपी अरेस्ट
- फ्राइडे इवनिंग खोराबार थाना में हुई पूछताछ
- कार घेरकर बदमाशों ने दागी थी ताबड़तोड़ गोली GORAKHPUR : तारामंडल एरिया में हुई सनसनीखेज वारदात में पुलिस को कामयाबी मिली है। फ्राइडे को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उससे खोराबार थाने पर घंटों पूछताछ की गई। पुलिस अफसर भी जानकारी लेने के लिए खोराबार पहुंचे। हालांकि पुलिस ने किसी तरह की जानकारी से इंकार किया। ख्ब् मार्च को पीछा करके बदमाशों ने मारी थी गोलीसिकरीगंज एरिया के सिकरीडीह बुजुर्ग निवासी रामाश्रय शराब के कारोबारी हैं। उनके चार बेटों में बड़े प्रमोद कुमार सहारा स्टेट में रहते हैं। ख्ब् मार्च की सुबह सबसे छोटा बेटा धर्मेद्र भी प्रमोद के घर गया। वहां से सुबह करीब सवा आठ बजे निकला। गेट पर पहुंचा तो एक बाइक सवार ने उसकी रेकी की। आगे बढ़ने पर बाइक सवार तीन युवक उसकी कार के पीछे लग गए। कांशीराम शहरी आवास योजना के पास पहुंचकर बदमाशों ने गोली दाग दी। हमले में धर्मेद्र उर्फ दारा की जान चली गई। बेलघाट ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष गिरजेश से दारा का विवाद था। इस वजह से गिरजेश और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगा।
दो नामजद, चार अज्ञात पर दर्ज था मुकदमादारा मर्डर में खोराबार थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रमोद ने गिरजेश और दिग्विजय और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि पेशेवर शूटर्स ने वारदात की लेकिन पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश में लगी रही। बदमाशों की तलाश में एक टीम दिल्ली से खाली लौटी। मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर में बदमाशों की तलाश चलती रही। फ्राइडे को दिग्विजय के अरेस्ट होने की सूचना अचानक फैली।
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। प्रदीप कुमार, एसएसपी