थीम पार्क की तर्ज पर बनेगा ओल्डएज होम
-गोरखपुर समेत आठ शहरों में बनेगा
-होम के लिए मांगी गई जमीन, जल्द मांगा प्रस्ताव GORAKHPUR: अब ठंड से बुजुर्गो की मौत नहीं होगी। सड़कों पर अनाथ बच्चे भी नहीं भटकेंगे। क्योंकि उनके लिए बहुत जल्द एक ऐसा घर होगा, जहां उन्हें एक परिवार की तरह हर सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार नोएडा के सेक्टर-क्8 में प्रस्ताविक थीम पार्क की तर्ज पर कई जिलों में ओल्डएज होम बनाने जा रही है। इन शहरों में एक गोरखपुर भी है। इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से जमीन सेलेक्ट कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। हाउस में होंगी सभी सुविधाएं़प्रदेश सरकार जल्द नोएडा के अलावा गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, फैजाबाद, पीलीभीत और मेरठ में थीम पार्क की तर्ज पर ओल्डएज होम बनाने जा रही है। इस होम में बुजुर्गो के साथ अनाथ बच्चों को भी रखा जाएगा। जिसमें हॉस्पिटल से लेकर शिक्षा, पार्क, लाइब्रेरी के साथ बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए मुख्य सचिव ने इन जिलों के डीएम से जमीन चिहिन्त कर प्रस्ताव मांगा है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से भी संपर्क करने को कहा है, जो ऐसे कार्यो में हेल्प करें या बुजुर्गो से जुड़ी संस्थाएं चला रही हो।