इलाज के लिए घंटों प्लेटफॉर्म पर पड़ी रही बुजुर्ग
GORAKHPUR: अवध एक्सप्रेस से आई एक बुजुर्ग महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गश खाकर गिर गई। रेलवे की संवेदनहीनता देखिए कि पीडि़त महिला को इलाज के लिए घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा। बरहज के रहने वाले गंगेश तिवारी अपनी दादी देवंती देवी (61) को लेकर गुजरात से गोरखपुर (19037) अवध एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरे। फुटओवरब्रिज होते हुए जैसे ही वो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आए, उनकी दादी गश खाकर गिर गई। किसी तरह स्टाल वालों की मदद से बुजुर्ग महिला को यात्री मित्र कार्यालय तक लाया गया। उसके बाद यात्री मित्र कार्यालय में डिप्टी एसएस कॉमर्शियल के न होने पर गंगेश अपनी दादी के इलाज के लिए इधर-उधर भटकता रहा। करीब 20 मिनट बाद आए एक रेलकर्मी ने इसकी सूचना रेलवे डॉक्टर को दी। रेलवे डाक्टर को आने में करीब एक घंटे लग गये। बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में बेंच पर पड़ी रही। एक घंटे की देरी से डॉक्टर के आने के बाद किसी तरह महिला का इलाज हो सका।