-कंचनपुर चौराहे के पास बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

-वारदात के बाद पुरैना गांव की तरफ फरार हुए हत्यारे

GORAKHPUR: पिपराइच में कंचनपुर चौराहे के पास टू व्हीलर सवार बदमाशों ने एक अधेड़ की ईंट से कूच कूचकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेखौफ बदमाश पुरैना गांव की तरफ फरार हो गए। गुलरिया के लंगड़ी निवासी रामराज मंडे मार्निग ठेले पर भूसा लादकर सिटी की तरफ निकला था। कंचनपुर चौराहे के पास टू व्हीलर पर बैठे तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने ईंट से कूच कूच कर घायल कर दिया। खून से लथपथ हाल में तड़पता रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

प्रॉपर्टी विवाद में गई जान

प्रॉपर्टी विवाद में लेकर रामराज की जान चली गई। सूत्रों की मानें तो रामराज का छोटा भाई रामश्री मंदबुद्धि है। गुलरिहा कस्बे में उसकी फ्0 डिस्मिल जमीन है। रामराज की पहली पत्नी की मौत कई महीने पहले हो गई थी। उसके कोई बच्चे नहींथे। इसके बाद उसने चंद्रावती से दूसरी शादी की। सूत्रों की मानें तो चंद्रावती के भाई बचेन ने जमीन पर नजरें गड़ा रखी थी। जमीन की कीमत प्रति डिस्मिल दो लाख रुपए है। बेचन ने चंद्रावती को बरगलाकर जमीन पर दो लाख रुपए एडवांस भी ले लिए थे। छोटा भाई रामश्री अविवाहित है। इसकी देखभाल रामराज करता था। रामराज क्भ् डिस्मिल जमीन लेने की जुगाड़ में थे, लेकिन बात नहीं बनी। रामराज जमीन बेचने के खिलाफ था। इस मामले को लेकर कई बाहर पत्‍‌नी से भी विवाद भी हुआ। विवाद के बाद वह अपने छोटे भाई को लेकर अलग रहने लगा।

थाने में हुई थी पंचायत

अगस्त ख्0क्ब् को इसी जमीन के नामपर बेचन ने गुलरिहा के फिदा हुसैन और कन्हैया से दो लाख रुपये लिए थे। फिदा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को कॉल किया। सारे मामले सामने खुला तो जमीन पर एडवांस लेने की बात सामने आई।

पत्नी ने बताया हादसा

मंडे मार्निग रामराज की पत्‍‌नी चंद्रावती ने पुलिस को बताया कि रोड एक्सीडेंट में उसकी मौत हुई है, लेकिन इसे हत्या मानकर जांच में लगी है। बताया जा रहा कि संडे को बेचन उसके घर पहुंचा था और धमकी देकर वापस चला गया।

वर्जन

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

मनोज पटेल, एसओ, पिपराइच

हत्या की गई है, पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है। मामले की छानबीन चल रही है।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive