GORAKHPUR: डीडीयूजीयू एनएसएस डिपार्टमेंट को ख्0क्फ् के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजा गया है। यह प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी है जिसे यह सम्मान हासिल हुआ है। पिछले साल भी डीडीयूजीयू के एनएसएस डिपार्टमेंट को ही यह पुरस्कार मिला था। डीडीयूजीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ। अजय शुक्ला ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सेवा योजना, डीडीयूजीयू की गतिविधियों की जमकर तारीफ की गई थी। भेजे गए पत्र में युवा अधिकारी डॉ। अशोक कुमार श्रोती ने कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय शुक्ला को बधाई दी है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगातार ख् वर्षो से जो अभियान चलाया गया है, वो प्रशंसनीय है। जिसके लिए यूपी से इस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम समन्वयक को तत्कालीन महामहिम राज्यपाल बीएल जोशी द्वारा सम्मानित भी किया गया था। कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय शुक्ला ने बताया कि चाहे एड्स जागरूकता कार्यक्रम हो या फिर पौधरोपण कार्यक्रम हो या फिर रक्तदान कैंप का आयोजन। इन सबमें इस यूनिवर्सिटी का एनएसएस डिपार्टमेंट शीर्ष पर है। अपनी स्वयं की वेबसाइट हो या सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता हो इस यूनिवर्सिटी के एनएसएस ने तकनीक के क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाई है। निश्चित तौर पर इस यूनिवर्सिटी का एनएसएस देश के श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में गिना जाता है।

Posted By: Inextlive