मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. अब जिनका भी बैकलॉग लगेगा उसे क्लियर करने के लिए उन्हें एक साल वेट नहीं करना पड़ेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अब वे अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें (हर रविवार) को एग्जाम दे सकेंगे। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल और मैनेजमेंट बोर्ड ने शनिवार को इसपर मुहर लगा दी। टाइम से हो जाएंगे एग्जामन्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत कोर्स और एग्जाम को और ईजी बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है। इससे स्टूडेंट्स को पूरी तैयारी के साथ कैरीओवर देने का मौका मिलेगा। एमएमएमयूटी प्रशासन भी अब सेमेस्टर एग्जाम्स को 22 से 25 दिनों की बजाय 12 से 13 दिनों में ही पूरा करा सकेगा। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के लिए एक महीने का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।पहले एक साथ होता था कैरीओवर


यूनिवर्सिटी में अभी तक किसी पेपर में बैक लग जाने पर कैरीओवर एग्जाम एक साल बाद होता था। यानी ऑड सेमेस्टर एग्जाम में बैक लगने पर ऑड सेमेस्टर का इंतजार और इवेन सेमेस्टर में बैक लगने पर इवेन सेमेस्टर का इंतजार करना पड़ता था। जब सेमेस्टर एग्जाम्स आते थे तो स्टूडेंट्स को साथ में ही कैरीओवर देना पड़ता था। फाइनल ईयर में आते-आते कई स्टूडेंट्स का चार से पांच सब्जेक्ट्स में बैकलॉग लग जाता था। एक साथ सेमेस्टर और कैरीओवर एग्जाम देने की वजह से उनकी तैयारियों पर प्रभाव पड़ता था और रिजल्ट भी खराब हो जाता था।

फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को लाभबीटेक समेत सभी प्रोग्राम्स के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को इस फैसले सो बड़ा लाभ मिलेगा। बीटेक स्टूडेंट्स को फोर्थ ईयर में कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है। बैकलॉग की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब 160 क्रेडिट का हुआ बीटेकबीटेक प्रोग्राम अब 180 क्रेडिट से घटकर 160 क्रेडिट का हो गया है। इसमें पहला साल 36 क्रेडिट का होता था, इसमें स्टूडेंट्स को प्रमोट होने के लिए 18 क्रेडिट पाना अनिवार्य था। अब यह 32 क्रेडिट का हो गया है जिससे वे 16 क्रेडिट पाकर भी अगले साल में प्रमोट हो सकेंगे। अलग-अलग ईयर के लिए क्रेडिट निर्धारित किया गया है। इस पर भी एकेडमिक काउंसिल और मैनेजमेंट बोर्ड की मुहर लग गई।कैरीओवर एग्जाम को हर रविवार को कराने का फैसला एकेडमिक काउंसिल आौर मैनेजमेंट बोर्ड ने लिया है। इससे स्टूडेंट्स पर एग्जाम का एक्स्ट्रा बर्डन नहीं होगा। वे जब चाहें प्रिपरेशन कर एग्जाम दे सकते हैं। एआईसीटीई के नए नियम के अनुसार बीटेक प्रोग्राम अब 180 से घटकर 160 क्रेडिट का हो गया है।प्रो। जेपी पांडेय, वीसी, एमएमएमयूटी

Posted By: Inextlive