भदारखास गांव में होगी कोटे की दो दुकान
- गांव के अंबिकेश्वर आजाद ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
URUVA BAZAR: उरुवा ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भदारखास में अब कोटे की दो दुकान होगी। इसके लिए कोर्ट से आदेश होते ही प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 7500 जनसंख्या वाले गांव में एक ही कोटा होने पर गांव के अम्बिकेश्वर आजाद ने उच्च न्यायालय में एक और कोटा के लिए याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश के पालन में डीएम ने बीडीओ एसके मौर्या को निर्देशित किया है। 15 दिन की बजाय 21 दिन बीतेशासनादेश में निहित निर्देशो के अनुसार ग्राम सभा भदारखास में एक अतिरिक्त नई उचित दर की दुकान के चयन का प्रस्ताव 15 दिनों के अंदर पारित कराकर एसडीएम खजनी को उपलब्ध करा देना था। जिलाधिकारी गोरखपुर ने 30 अप्रैल को ही अतिरिक्त कोटे के चयन का लिखित निर्देश दे दिया। परन्तु 15 दिन को कौन कहे 21 दिन बीतने के बाद भी बीडीओ उरुवा ने खुली बैठक नहीं की। न ही आज तक नई दुकान होने की जानकारी ग्रामीणों को दी।
गांव में एक और दुकान के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द पूरी कर ली जाएगी। - एसके मौर्या, बीडीओ