परिवहन निगम की एसी बसों से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. ठंड में एसी बसों का किराया लगभग 10 परसेंट कम हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शासन के दिशा निर्देश पर परिवहन निगम ने पैसेंजर्स को राहत प्रदान करते हुए जनरथ, शताब्दी और वॉल्वो सहित सभी तरह की बसों का किराया कम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब टू बाई टू एसी जनरथ से गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में लगभग 680 की जगह 612 रुपए ही किराया देना होगा। 16 से मिलेगी सुविधा


पैसेंजर्स को इस सुविधा का लाभ 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक मिलेगा। इसके बाद किराया फिर से सामान्य हो जाएगा। संशोधित किराया के अंतर्गत एसी थ्री बाई टू में 1.47 रुपए, टू बाई टू में 1.78 रुपए, एसी शनयान में 2.33 रुपए तथा वॉल्वो में 2.58 रुपए प्रति किमी किराया लिया जाएगा। निर्धारित अवधि में नया किराया दर लागू करने के लिए परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक मनोज कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि शीत काल में एसी बसों में पैसेंजर्स की उपलब्धता कम होने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में भी एसी बसों में लोड फैक्टर कम हो गया है। इसके चलते आय में कमी और डीजल की खपत बढ़ती जा रही है। ऐसे में ठंड के समय भी पैसेंजर्स का एसी बसों के प्रति विंटर डिस्काउंट की व्यवस्था बनाई गई है।

रूट वर्तमान किराया कम किराया (10 परसेंट)गोरखपुर से दिल्ली 1875 1,687.5गोरखपुर से लखनऊ 672 604.8गोरखपुर से कानपुर 900 810गोरखपुर से वाराणसी 517 465.3

गोरखपुर से प्रयागराज 608 547.2

Posted By: Inextlive