-पांच से अधिक के पुराने रिजर्वेशन टिकटों के कैंसिलेशन पर भी भरना होगा टीडीआर

-ब्लैक मनी को व्हाइट व बड़े नोट को फुटकर कराने के खेल पर चला रेलवे का हथौड़ा

GORAKHPUR: नोटबंदी के बाद के खेल को लेकर रेलवे पूरी तरह अ‌र्ल्ट हो गया है। रिजर्वेशन टिकटों के कैंसिलेशन में रेलवे बोर्ड अपने फैसले में दिन ब दिन संशोधन कर रहा है। लिहाजा अब तक रेलवे बोर्ड ने 16 से 24 नवंबर तक 5 हजार रुपए या इससे अधिक की राशि का रिफंड चेक या ईसीएस से करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी डेट पर कराए गए पांच हजार से अधिक के टिकटों के कैंसिलेशन पर चेक से ही भुगतान किया जाएगा। साथ ही तय समय सीमा के भीतर टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट) भी फाइल करना होगा।

वर्जन

नोटबंदी के बाद रेलवे के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने वाले लोगों के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। किसी भी डेट में कराए गए पांच हजार से अधिक के रिजर्वेशन टिकटों की वापसी चेक के जरिए ही होगी। इसके लिए पैसेंजर को टीडीआर भी फाइल करना होगा।

संजय यादव, सीपीआरओ, एनईआर

Posted By: Inextlive