- फेसबुक ने लांच किए नए फीचर

- मनचाही पोस्ट को सेव करने का दिया ऑप्शन, जब भी चाहें कर सकते हैं व्यू

- वहीं अब कमेंट के साथ भी पोस्ट कर सकते हैं स्टिकर्स

- न्यूजफीड के नीचे फेवरेट बार में दिया ऑप्शन

GORAKHPUR :

सबसे ज्यादा यूज होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को अपने यूजर्स का काफी ख्याल है। यही वजह है कि यूजर्स की फैसिलिटी को देखते हुए वह वेबसाइट में रेग्युलर अपडेशन करते ही रहते हैं। इन दिनों फेसबुक ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसके थ्रू अब यूजर्स अपने पसंदीदा सभी कमेंट्स को फ्यूचर के लिए सेव कर सकते हैं। इससे न सिर्फ पोस्ट सेव हो जाएगी, बल्कि फ्यूचर में आप उसका इस्तेमाल कर लोगों को टैग या शेयर भी कर सकेंगे।

नहीं होगी पोस्ट को सर्च करने में दिक्कत

फेसबुक वाल पर पोस्ट की बात करें तो एक सेकेंड में स्क्रीन के सामने से कई पोस्ट गुजर जाती हैं। इससे यूजर्स को कोई भी पसंद की पोस्ट को अगर दोबारा सर्च करना है, तो उसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं आसानी से पोस्ट मिला तभी पॉसिबल है जब पोस्ट को शेयर करने वाले का नाम मालूम हो। ऐसा न होने की कंडीशन में इस बात की भी कोई गारंटी नहीं रहती कि वह पोस्ट दोबारा मिल सकेगी भी या नहीं। यूजर्स की इस परमनेंट प्रॉब्लम को सॉल्व करने हुए फेसबुक ने यह फीचर लांच किया है।

कुछ भी कर सकते हैं सेव

फेसबुक के इस फीचर के थ्रू सिर्फ पोस्ट ही नहीं बल्कि शेयर किए गए वीडियो, ऑडियो के साथ पिक्चर भी शेयर की जा सकती है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सेव की गई पोस्ट को सिर्फ यूजर ही देख सकता है। उसके अलावा अगर कोई चाहे भी तो वह इसको देखने में सक्षम नहीं है, जबतक कि यूजर्स सेव की गई पोस्ट को शेयर न करे। पोस्ट को सेव करने के लिए राइट साइड में दिए गए मेन्यु ऑप्शन को क्लिक करना होगा, वहां पर सेव पोस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर पोस्ट सेव हो जाएगी। इसको स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए गए फेवरेट बार से दोबारा आसानी के साथ देखा और शेयर किया जा सकता है।

अब पोस्ट में भी करें स्टिकर्स का यूज

पोस्ट सेव करने के साथ ही फेसबुक ने यूजर्स के लिए एक और फैसिलिटी प्रोवाइड की है। इसके तहत अब एफबी यूजर्स मैसेज में यूज किए जाने वाले स्टिकर्स को पोस्ट में भी शेयर कर सकते हैं। इसके लिए एफबी ने पोस्टबार में भी ऑप्शन दे दिया है। अब सभी तरह के स्टिकर्स को पोस्ट के साथ शेयर किया जा सकता है। इसमें कोट, स्माइलीज, कमेंट के साथ सभी तरह के स्टिकर्स की ब्रॉड रेंज अवेलबल है।

Posted By: Inextlive