जंक्शन पर गूगल नहीं रेलटेल वाई-फाई एक्सेस
- गूगल ने बंद की सर्विस, एनई रेलवे के कई स्टेशंस पर थी फैसिलिटी
- रेलटेल प्रोवाइड कराने लगा सर्विस, गोरखपुर में शुरू हुई वाई-फाई फैसिलिटी GORAKHPUR: मोबाइल में डाटा पैक रीचार्ज हो या न हो, रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई नेटवर्क पैसेंजर्स का भरपूर साथ निभाता है। गूगल से करार होने की वजह से अब तक इसका एक्सेस रेलवे और गूगल मिलकर दिया करते थे, लेकिन अब रेलवे ने पैसेंजर्स तक फैसिलिटी मुहैया कराने का बीड़ा खुद ही उठाया है। गूगल से करार खत्म होने के बाद अब रेलवे की अपनी टेलीकॉम सर्विस, रेलटेल के जरिए पैसेंजर्स को वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जानी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी फिलहाल रेलवे गूगल के एक्सेस प्वॉइंट का इस्तेमाल कर रहा हे, लेकिन जल्द ही इस संबंध में रेलवे मीटिंग के बाद अपने एक्सेस प्वॉइंट लगाने पर फैसला करेगा। 2015 में हुआ था करारबता दें कि गूगल ने इंडियन रेलवे और रेलटेल के साथ मिलकर 2015 में 'स्टेशन' नाम से प्रोग्राम लॉन्च किया। इसका मकसद 2020 तक देश के 400 रेलवे स्टशनों पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सर्विस देना था। यह करार अब खत्म हो चुका है, जिसके बाद गूगल ने इस सर्विस को आगे एक्सटेंड नहीं किया है। इस फैसले के बाद रेलवे ने रेलटेल के जरिए पैसेंजर्स को फ्री वाई-फाई सर्विस प्रोवाइड करानी भी शुरू कर दी है। पैसेंजर्स को करीब अब रेलवे के जरिए 5600 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस मिलने लग गई है। वहीं सिर्फ एनई रेलवे की बात करें तो यहां 3 ए-1 ग्रेड के स्टेशनों समेत कुल 14 स्टेशंस पर फ्री वाई-फाई सर्विस दी जा रही है।
68 फीजिबल, सभी पर इंस्टॉल एनई रेलवे की बात करें तो यहां तीन मंडल हैं, जिसमें वर्ल्ड का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म लखनऊ मंडल के अंडर में आता है। एनई रेलवे से जुड़े 96 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का प्रपोजल तैयार किया गया था, लेकिन सर्वे के दौरान 14 स्टेशन ऐसे हैं, जोकि वाई-फाई के लिए फीजिबल नहीं हैं। ऐसे में 69 स्टेशंस पर जहां फिजिबिल्टी मिली, वहां इसे इंस्टॉल कर दिया गया है। वहीं जो नए फीजिबल स्टेशन मिले हैं, वहां भी वाई-फाई इंस्टॉल करने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। वहीं जहां पर वाई-फाई इंस्टॉल कर दिए गए हैं, वहां पैसेंजर्स रेलवे की इस फ्री ऑफ कॉस्ट फैसिलिटी को अवेल कर सकते हैं। स्टैटिस्टिक डिवीजन प्रपोज्ड स्टेशन फीजिबल इंस्टॉलइज्जतनगर 80 69 47
वाराणसी 60 59 58 लखनऊ 96 82 69 टोटल 236 210 174 वर्जन गूगल से रेलवे का करार खत्म हो गया है। इसके बाद अब रेलवे ने रेलटेल के जरिए वाई-फाई सर्विस प्रोवाइड करानी शुरू कर दी है। एनई रेलवे के 14 स्टेशनों पर रेलवे वाई-फाई सर्विस प्रोवाइड करा रहा है। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे