अब गोरखपुर में ही सॉल्व होगी प्रॉब्लम
- गोरखपुर जंक्शन पर हुई ओएसडी की तैनाती
GORAKHPUR : ट्रेंस लेट हो या फिर पानी की प्रॉब्लम, वैगन में प्रॉब्लम हो या फिर सीटों में, अब मुसाफिरों का सभी प्रॉब्लम का सॉल्युशन गोरखपुर में ही मिल जाएगा। रेलवे जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर गोरखपुर में भी एडीआरएम रैंक के ऑफिसर एसके भारती की तैनाती हो गई है। 1 जून को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। वह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर काम करेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग 1990 बैच के ऑफिसरएसके भारती एनई रेलवे में 1990 बैच के ऑफिसर हैं। आईआईटी कानपुर से उन्होंने बीटेक क्वालिफाई करने के बाद आईआरएमई सर्विस के थ्रू रेलवे में एंट्री पाई है। इससे पहले वह चीफ वर्कशॉप मैनेजर के तौर पर गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है। गोरखपुर में वह ऑपरेटिंग, कॉमर्शियल, कैरेज एंड वैगन मेनटेनेंस के साथ ही वर्कशॉप और पैसेंजर्स से जुड़े मामलों को देखेंगे। ज्वाइनिंग के दौरान एरिया मैनेजर जेपी सिंह, स्टेशन मैनेजर राममूरति, नरमू के मेंबर संजय त्रिपाठी और विनय कुमार ने उनका स्वागत किया।