अब प्री-पेड मिलेगी बिजली
-अब कामर्शियल कनेक्शन पर केवल प्री-पेड मीटर ही दिया जाएगा
-बिजली विभाग और कंज्यूमर्स को भी मिलेगी राहत GORAKHPUR: अब आपको बिजली भी प्री-पेड मोड में मिलेगी। यानी रिचार्ज खत्म होते ही घर की बिजली भी गुल हो जाएगी। दरअसल यह तरीका बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए चक्कर लगाने से बचने के लिए खोज निकाला है। इसके लिए बकायदा विभाग सभी कामर्शियल कनेक्शन लेने वाले कंज्यूमर्स को प्री-पेड मीटर देगा। इससे सबको फायदा होगा। उनके यहां न कोई बिजली विभाग का कर्मचारी आएगा और न कभी उन्हें बिल या मीटर के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा। कभी भी हो सकता है रिचार्जमहानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह का कहना है कि जिस तरह प्री-पेड मोबाइल में पैसा समाप्त होते ही कॉल कट जाता है, उसी तरह बिजली का रिचार्ज समाप्त होते ही बिजली गुल हो जाएगी। उदाहरण स्वरूप अगर कोई कंज्यूमर्स अपने घर की बिजली 1000 रुपए का रिचार्ज कराता है तो वह उस बिजली को एक दिन में खर्च करे या 30 दिन में उसके ऊपर निर्भर है। जैसे ही एक हजार रुपए की बिजली यूज होगी अपने आप बिजली गुल हो जाएगी। उसके बाद फिर से बिजली तभी आएगी जब कंज्यूमर फिर रिचार्ज करेगा। दूबे ने बताया कि कंज्यूमर्स अपने यहां घर पर रिचार्ज कूपन खरीद कर रख भी सकता है। रिचार्ज होने के 10 मिनट में अपडेट होते ही बिजली आ जाएगी। सबसे कम का रिचार्ज 500 रुपए का होगा।
बिजली विभाग को यह होंगे फायदे -घर-घर बिल निकालने से मुक्ति मिलेगी - अब बिल निकालने वालों पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे -वसूली के लिए अभियान नहीं चलाना पड़ेगा -बकाया के नाम पर बिजली काटने की झंझट से मुक्ति -कंज्यूमर्स की सप्लाई बंद होने पर बिजली विभाग को टेंशन नहीं होगी कंज्यूमर्स को यह होगा फायदा - कंज्यूमर्स को किश्त पर भी मिल सकेगा मीटर - सिंगल फेस या थ्री फेस मीटर का मूल्य 6 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक - प्री-पेड मीटर लगाने वाले कंज्यूमर्स को 1.25 फीसदी बिल में छूट - 20 यूनिट बिजली का पैसा बचने पर अलार्म द्वारा मीटर दे देगा जानकारी - बैलेंस के हिसाब से मिल सकेगा बिजली बिल - बिजली बिल गड़बड़ होने से कंज्यूमर्स को मिलेगा मुक्ति - बिजली बिल जमा करने के लिए बिलिंग सेंटर्स की लाइन पर नहीं होने होंगे खड़े - बिजली चोरी के नाम पर चेकिंग का नाटक से मिलेगी मुक्ति वर्जनयोजना आई है, इसको लागू करने के लिए बैठक होने वाली है। शहर में कुछ घरेलू कंज्यूमर्स के यहां प्रीे-पेड मीटर लगाया गया है। इससे उनको भी लाभ होगा।
एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम