- 50 रुपए मंथली चार्ज वसूले नियंता मंडल के लिए बना सरदर्द

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू कैंपस में ताजी हवा लेने के लिए अब मंथली पे नहींकरना पड़ेगा। डीडीयू नियंता मंडल के सदस्यों की मानें तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जारी किए गए मंथली चार्ज के नये आदेश को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। मतलब भी सुबह-शाम कैंपस में वाक करने वालों पर किसी तरह का बैन नहींलगेगा और न ही कोई चार्ज देना होगा।

मंथली चार्ज बना नियंता मंडल के लिए सरदर्द

बता दें, डीडीयू रजिस्ट्रार की तरफ से नियंता मंडल को निर्देश दिया गया था कि डीडीयू कैंपस में सुबह- शाम टहलने वालों पर प्रतिबंध लगाए जाए। साथ ही साथ जो टहलना चाहते हैं उनके लिए केवल सुबह के म्-8 बजे तक के लिए ही कैंपस खोला जाए। वह भी भ्0 रुपए मंथली चार्ज पे करने पर, लेकिन जैसे ही रजिस्ट्रार की तरफ से यह निर्देश नियंता मंडल को मिला तो वह इसे लागू नहीं करा पाए। नियंता मंडल के सामने भी तमाम चुनौतियां आने लगी। इसके चलते इस नये नियम को अभी फिलहाल टाल दिया गया है।

क्या कहना है चीफ प्राक्टर का

डीडीयू चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने बताया कि डीडीयू कैंपस में टहलने आने वाले लोगों पर अभी फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। मंथली चार्ज को लेकर तमाम दिक्कतें आ रही हैं। इसके चलते इस नियम को अभी फिलहाल लागू नहीं किया गया है। जब तक कोई नया निर्देश प्राप्त नहीं हो जाता तब तक किसी भी प्रकार के मंथली चार्ज नहीं वसूले जाएंगे।

मंथली चार्ज को लेकर प्रॉब्लम आ रही है। इसके चलते इसे पोस्ट पोन कर दिया गया है। अभी फिलहाल कोई चार्ज किसी को भी पे करने की जरूरत नहीं है।

अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive