गर्मी की छुट्टी में भी बनेगा मिड-डे मिल का खाना
- सूखा प्रभावित 50 जिलों में शामिल गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के लिए योजना
GORAKHPUR: सूखा प्रभावित 50 जिलों में शामिल मंडल के चारों जिलों में गर्मियों की छुट्टियों में भी मिड-डे मील बनना है। इसके लिए शासन की तरफ से धन जारी हो चुका है। छुट्टी के कारण हर परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को एक-एक दिन स्कूल पहुंचकर भोजन बनवाना होगा। प्रदेश के 50 सूखाग्रस्त जिलों में शामिल गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में 21 मई से 30 जून तक मिड-डे मील का भोजन बनाया जाएगा। गर्मी को देखते हुए बच्चों को भोजन कराने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। जो सुबह 8 बजे से साढ़े नौ बजे के बीच है। भोजन में शामिल सभी बच्चों की हाजिरी भी लेनी होनी होगी। इसकी पूरी निगरानी अधिकारियों को स्वयं करनी होगी और प्रतिदिन भोजन करने वाले छात्रों की संख्या शासन के पास भेजना होगा।गर्मी की वजह से बंद हो गई थी योजना
गर्मी की छुट्टी में मिडडे मील बनवाए जाने की योजना सत्र 2010-11 में शुरू हुई थी। जिसे भीषण गर्मी के कारण सत्र 2014-15 में बंद करना पड़ा था। क्योंकि बच्चों को दोपहर 12 बजे भोजन करने स्कूल आना पड़ता था। लेकिन एक बार फिर इस योजना को सूखाग्रस्त जिलों में चालू किया गया है और समय को बदल कर सुबह 8 से 9.30 कर दिया गया है।
ड्यूटी के बदले टीचर्स को मिलेगी छुट्टी गर्मी के छुट्टी में जो शिक्षक ड्यूटी करेंगे, उन्हें स्कूल खुलने के बाद दस दिन के बदले अवकाश मिलेगा। लेकिन वह अवकाश इन्हें अलग-अलग महीने में मिलेगा। एक शिक्षक को एक माह में सिर्फ दो दिन ही अवकाश मिल सकता है।