- बिल पर मीटर की छपेगी तस्वीर

- मीटर रीडिंग लेने वालों का अब बंद होगा खेल

GORAKHPUR: बिजली विभाग में अब रीडिंग का खेल नहीं चल पाएगा। बिजली विभाग शहर में एक जुलाई से नया सिस्टम लागू करने जा रहा है। विभाग अब मीटर रीडिंग के साथ-साथ बिल पर मीटर का फोटो भी लगाएगा। इससे गलत मीटर रीडिंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

एक हजार कंज्यूर्मस पर एक कर्मचारी

बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो शहर में कुल 1.55 लाख कंज्यूमर्स हैं। हर माह लगभग 60 से 70 हजार कंज्यूमर्स का बिल बनता है। जिसमें से हर महीने करीब 20 हजार लोगों का बिल गलत आ जाता है। या यूं कहे कि बिजली कर्मचारी कुछ पैसे के चक्कर में गलत बिल बना देते हैं और उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में बिजली विभाग ने नए स्पॉट बिलिंग सिस्टम में यह नियम लागू किया है कि एक हजार कंज्यूमर्स पर एक कर्मचारी बिल की रीडिंग का कायर्1 करेंगे।

कर्मचारी करते थे गोलमाल

अभी तक शहर में एक कंपनी रीडिंग का काम करती थी। कंपनी के कर्मचारी हर माह बिल निकालते थे और बिल में गोलमाल करते थे। रीडिंग लेने वाले कर्मचारी किसी एक चौराहे पर बैठक उस एरिया के सभी कंज्यूमर्स का बिल निकाल देते थे।

वर्जन

महानगर में स्पॉट बिलिंग करने की जिम्मेदारी लखनऊ की एक फर्म को दी गई है। फर्म जुलाई में महानगर में स्पॉट बिलिंग का कार्य शुरू कर देगा। स्पॉट बिलिंग का लाभ अगस्त में आने वाले बिल में दिखने लगेगा।

राकेश सिन्हा, प्रवक्ता, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive