स्टेशन पर भीड़ कम करने की तैयारी में रेलवे
- नकहा, डोमिनगढ़ और कैंट में से कोई एक बन सकता है सैटेलाइट स्टेशन
- उस ओर से आने वाली गाडि़यां वहीं से होंगी संचालित और टर्मिनेटGORAKHPUR : पैसेंजर्स को राहत देने के इरादे से रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन का बढ़ाया कदम, उनके लिए ही आफत बन जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर बढ़ता पैसेंजर का लोड और उसकी वजह से ट्रेन की बढ़ती डिमांड ने पहले से परेशानी खड़ी कर रखी थी। अब जब ट्रेन बढ़ गई हैं, तो उन्हें प्रॉपर और प्लांड वे में चलाना भी रेलवे के लिए एक बड़ा चैलेंज हो गया है। ऐसे में अब रेलवे इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए ऑप्शन तलाशने में जुट गया है। इस ओर उन्होंने पहला कदम भी बढ़ा लिया है। बढ़ते हुए लोड को कुछ कम करने के लिए कैंट, डोमिनगढ़ और नकहा जंगल स्टेशन में से किसी एक को सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर यूज करने की प्लानिंग की जा रही है, जिसके बाद ट्रेन उस सैटेलाइट स्टेशन से ओरिजिनेट होने के साथ ही यहीं पर टर्मिनेट भी हो जाएंगी। वहीं कुछ पैसेंजर और स्पेशल ट्रेंस वहीं से चलाई जाएंगी।
ताकि आउटर पर न रुकें गाडि़यांरेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो गोरखपुर जंक्शन पर इन दिनों ट्रेन का लोड काफी बढ़ गया है। लगातार बढ़ रही नई ट्रेंस ने मुश्किलें और बढ़ा दी है। वहीं फ्यूचर में भी गोरखपुराइट्स की डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री को कुछ हाईस्पीड और सुपरफास्ट ट्रेन देनी ही पड़ेगी। इसको देखते हुए गोरखपुर जंक्शन पर लोड और भी ज्यादा बढ़ना तय है। अभी जितनी ट्रेंस हैं, उनको ही प्लेटफॉर्म पर आने में काफी वक्त लग जाता है। प्लेटफॉर्म खाली न होने की वजह से ट्रेन आउटर पर रोकना पड़ता है। गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन का लोड ज्यादा होने की वजह से ट्रेंस लेट होती हैं। फ्यूचर में ऐसा न हो इसके लिए ट्रेंस को सैटेलाइट स्टेशन बनाकर वहीं शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
जीएम ने हाल ही में किया है इंस्पेक्शनगोरखपुर जंक्शन पर बढ़ते लोड को कम करने के लिए जीएम राजीव मिश्र भी इन दिनों काफी सीरियस हैं। ट्रेंस टाइमली जंक्शन पर एंट्री करें और आउटर पर न रुके, इसके लिए उन्होंने सैटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए स्टेशन प्वाइंट आउट करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने गोरखपुर जंक्शन से कंजेशन कम करने के इरादे से किए गए इस इंस्पेक्शन में डोमिनगढ़, नकहा और कैंट स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान जीएम ने पैसेंजर्स से डायरेक्टली जुड़े वेटिंग रूम, डॉरमेट्री, बुकिंग ऑफिस, फूड स्टॉल के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया की भी जांच की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधा और गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नकहा जंगल और कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने के निर्देश दिए। जिससे कि स्टेशन बनने के बाद किसी तरह की प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।
गोरखपुर स्टेशन से कंजेशन कम करने के लिए डोमिनगढ़, नकहा और कैंट स्टेशन में से किसी एक को सैटेलाइट स्टेशन के तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए जीएम साहब ने निरीक्षण कर जरूरी वर्क कंप्लीट कराने के निर्देश भी दे दिए हैं। - एसपी मिश्रा, पीआरओ, एनईआर