- जिले के बार्डर पर होगी पुलिस की निगरानी

-सिर्फ फोरलेन पर पुलिस की वैन करती थी गश्त

GORAKHPUR: हाइवे पर पब्लिक के सुरक्षित सफर करने के लिए जिले में पुलिस वैन की पेट्रोलिंग शुरू हो गई है। शहर से होकर गुजरने वाले हर हाइवे पर जिले के बार्डर तक पुलिस वैन चलने लगा है। एसपी के नेतृत्व में दो सीओ, चार एसओ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सोमवार रात पुलिस का पेट्रोलिंग वैन चला। आई नेक्स्ट के रियलटी चेकअप में फोरलेन पर पेट्रोलिंग की बात सामने आई थी। समाचार छपने के बाद एसएसपी ने पेट्रोलिंग को चुस्त-दुरुस्त करते हुए सभी हाइवे पर चलाने का निर्देश्ा दिया था।

इस तरह से हो रही पेट्रोलिंग

- रात में 10 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक पेट्रोलिंग वैन हाइवे पर होगी।

- सहजनवां के सीहापार हाल्ट से लेकर चौरीचौरा के रामपुर बुजुर्ग गांव तक दो पुलिस वैन चल रही है।

- बड़हलगंज से सोनौली रोड हाइवे पर कैंपियरगंज थाने के बार्डर तक दो वैन चलाई जा रही है।

- सहजनवां से सीहापार के बीच 47 किमी की दूरी पर एक वैन सीहापार से दूसरी रामपुर बुजुर्ग की ओर से चलने लगी हैं।

- गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर बड़हलगंज के दोहरीघाट पुल से गोरखपुर और सोनौली हाइवे पर महराजगंज जिले के बार्डर तक 122 किमी की दूरी पर एक वैन बड़हलगंज की ओर से दूसरी कैंपियरगंज से चलने का प्लान तैयार किया था। इस बीच अपने-अपने थाना क्षेत्रों में थानों की पुलिस भी गश्त करेगी।

- हाइवे पर एसपी, सीओ और एसओ खुद भी गश्त करेंगे। सभी अधिकारियों की अलग-अलग दिन हर रूट पर ड्यूटी लगाई जाएगी।

- दो पुलिस वैन पर पुलिस लाइन से एक दरोगा सहित कम से कम पांच कांस्टेबल की ड्यूटी लगेगी।

- दो पुलिस वैन में थानों से फोर्स मंगाकर अलग-अलग दिनों में ड्यूटी लगाई जाएगी।

- गोरखपुर-वाराणसी-सोनौली हाइवे पर थानों के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही ड्यूटी करेंगे। स्टेट हाइवे पूरी तरह से थानों के जिम्मे होंगे।

ये करेंगे निगरानी, मॉनीटरिंग

एसपी 01

सीओ 02

एसओ 04

इससे होंगे लैस

- वैन में चलने वाले पुलिस कर्मचारियों के पास आधुनिक हथियार होंगे।

- सभी पेट्रोलिंग वैन में वायरलैस सेट जिससे सभी एक दूसरे को मैसेज पास कर सकेंगे।

- सभी वैन में टार्च, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट सहित अन्य संसाधन मौजूद रहेंगे।

यह होगी जिम्मेदारी

- हाइवे पर खड़ी गाडि़यों से ड्राइवर-खलासी से पूछताछ।

- रात में अचानक कहीं भी पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर सकेगी।

- यहां-वहां वाहनों के खड़ा करने के बजाय पुलिस सभी को टोल प्लाजा के आसपास गाड़ी खड़ी करने को कहेगी। रेस्ट लेन में भी वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

- हाइवे किनारे होटल-ढाबों पर काम करने वालों का पुलिस वेरीफिकेशन कराएगी।

- बड़े खतरे की आशंका में सभी को को-आर्डिनेट किया जाएगा ताकि सुपरविजनल ऑफिसर्स मौके पर पहुंच सके।

- एक हफ्ते में कम से कम दो बार डीआईजी, एसएसपी गश्त करके हाइवे पेट्रोलिंग का जायजा लेंगे।

वर्जन

हाइवे पर पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई है। पुलिस कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा के लिए अचानक से जांच कराई जाएगी। एसपी और सीओ भी हाइवे पेट्रोलिंग की निगरानी करेंगे।

-रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive