प्रैक्टिकल या वाइवा लेने वाले एग्जामिनर अब घर बैठे अपना रिकॉर्ड मेनटेन नहीं कर पाएंगे. उन्हें तय सेंटर पर तय शेड्यूल पर पहुंचकर वाइवा या प्रैक्टिकल लेना होगा सेंटर से अपना वीडियो भी अपलोड करना होगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स के माक्र्स पोर्टल पर अपडेट होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी में टाइम से एग्जाम कंडक्ट कराने और रिजल्ट जारी करने के लिए लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जिसमें यह एक अहम और बड़ा फैसला है। अब तक ऐसा देखा जाता था कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बहुुत सारे टीचर्स प्रैक्टिकल या वाइवा के लिए कॉलेज में जाते ही नहीं थे। घर बैठे ही माक्र्स दे देते थे। वीडियो के बाद खुलेगा पोर्टल


प्रैक्टिकल और वाइवा को टाइम से कराकर उसके माक्र्स जल्दी अपलोड कराने को लेकर यूनिवर्सिटी ने बदलाव की शुरुआत कर दी है। सभी एग्जामिनर्स को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें प्रैक्टिकल और वाइवा का एक शॉर्ट वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस वीडियो को अपलोड करने के बाद ही माक्र्स फीडिंग के लिए पोर्टल ओपन होगा। वीडियो अपलोडिंग अनिवार्य हो जाने के बाद टीचर्स को स्पॉट पर जाना होगा क्योंकि उस वीडियों में उनका चेहरा भी दिखना जरूरी है। 30 सेकेंड में दिखेगा सबकुछ

एग्जामिनर कहीं प्रैक्टिकल या वाइवा लेने जा रहा है तो उसको 30 से 45 सेकेंड का एक शॉर्ट वीडियो बनाना होगा। इसमें एग्जामिनर, स्टूडेंट्स, लैब, इक्वीप्मेंट्स आदि सभी चीजें दिखनी चाहिए। यह सारी चीजें वीडियो में रहेंगी तभी माक्र्स फीडिंग के लिए पोर्टल खुलेगा। इस व्यवस्था को शुरू करने के पीछे यूनिवर्सिटी का मकसद यह भी है कि सभी कॉलेजों में लैब की व्यवस्था अच्छी हो ताकि स्टूडेंट्स वहां पर एक्सपेरिमेंट कर सकें। अगले सेमेस्टर से होगा लागूपोर्टल पर प्रैक्टिकल का वीडियो अपलोडिंग अगले सेमेस्टर से शुरू होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को अपलोड किया जा रहा है। अपडेटिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद यह बदलाव लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था पहले से ही कई यूनिवर्सिटीज में लागू भी है। प्रैक्टिकल और वाइवा को सही ढंग से कंडक्ट कराने के लिए वीडियो अपलोडिंग कॉन्सेप्ट शुरू करने की योजना है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। अब प्रैक्टिकल के टाइम एग्जामिनर को एक शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा तभी माक्र्स अपलोड हो पाएंगे।- प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive