- खुलेगा एक और आरक्षण काउंटर, कुर्सी बेंच ठीक किए जाएंगे

- जीएम राजीव मिश्र ने किया निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश

SAHJANWA: सहजनवां रेलवे स्टेशन का मंगलवार को जीएम राजीव मिश्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान खामियों को देखकर जीएम भड़क उठे। एक-एक प्रॉब्लम पर उसे दूर करने को कहा। स्टेशन पर एक और आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दिया।

कुछ भी सही नहीं

जीएम राजीव मिश्र के निरीक्षण में सहजनवां स्टेशन पर कुछ भी सही नहीं नजर आया। जबकि निरीक्षण को लेकर स्टेशन पर पहले से ही तैयारी चल रही थी। प्लेटफॉर्म पर तमाम असुविधाएं दिखी। एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने वाले ऊपरीगामी पुल पर लगा शेड जगह-जगह टूटा नजर आया। जीएम ने उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। जीएम जैसे-जैसे निरीक्षण करते गए, खामियां दिखती गई। नाराज होते गए और उसे ठीक करने का निर्देश देते रहे।

वाहनों के प्रवेश पर रोक

स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बने सीट की बेहतर व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। बिजली और पंखा की व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। टिकट केंद्र पर भीड़ को देखते हुए अलग से एक आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दिया। बैरीकेडिंग को सही करने को कहा। स्टेशन से बाहर निकलते ही स्लैब को सही करने को कहा। सीधे स्टेशन तक पहुंचने वाले वाहनों को रोकने का निर्देश दिया। बैरिकेडिंग कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही। साथ ही स्टेशन के बाहर एलईडी बल्ब लगाने तथा सड़क के पास बोर्ड लगाने को कहा। जीएम ने यात्री वेटिंग रूम को सही करने तथा भवन की रंगाई पुताई करा कर पंखों को जाली से ढ़कने की बात कही।

ट्रेनों के ठहराव की मांग

जीएम से पनियरा विधायक जीएम सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इस पर जीएम ने विचार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, सीसीएम एपी सिंह, मुकेश कुमार, सीनियर डीओएम सुरेश कुमार, सीनियर डीओएम कोआर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह, डीएससी पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, रमेश प्रधान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive