अब एस्केलेटर के थ्रू प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगे पैसेंजर्स
- प्लेटफार्म नंबर दो, एक और नौ पर लगाया जाएगा एस्केलेटर
- प्लेटफार्म नंबर 3-4, 5-6 और 7-8 पर लगेगी लिफ्ट GORAKHPUR : गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए राहत की खबर है। अब जल्द ही उन्हें सीढ़ी चढ़ने की तकलीफ से छुटकारा मिलकारा मिल जाएगा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एस्केलेटर और लिफ्ट के लिए टेंडर फाइनल हो गया। इसका काम भी जोरो-शोर से स्टार्ट हो चुका है। फिलहाल, प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित फुट ओवरब्रिज से डायरेक्ट बाहर आने वाली सीढि़यों पर एस्केलेटर लगाए जाने के लिए काम स्टार्ट हो चुका है। लगेंगे 6 एस्केलेटर और लिफ्टसीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर कैब वे के पास फुट ओवरब्रिज लगभग बनकर तैयार है। इस तरह रेलवे स्टेशन पर अब तीन ओवरब्रिज हो गए हैं। प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 9 स्थित ओवरब्रिज पर अप और डाउन मिलाकर 6 एस्केलेटर लगाया जाएगा, जबकि प्लेटफार्म नंबर 3-4, 5-6 और 7-8 स्थित ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाई जाएगी।
बुजुर्गो और डिसएबल्स को मिलेगी राहतप्लेटफार्म नंबर 1, 2, 2ए और 9 पर पैसेंजर्स तो सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं, लेकिन 3 से 8 नंबर पर पहुंचने के लिए उन्हें सीढि़यों को सहारा लेना पड़ता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी फीमेल्स, बुजुर्ग, डिसएबल्स और भारी सामान ले जाने वाले मुसाफिरों को उठानी पड़ती है। ऐसे में अब एस्केलेटर और लिफ्ट लगने से उन्हें भारी राहत मिलेगी। वह जहां 1-2 और 9 से एस्केलेटेर की हेल्प से एफओबी पर पहुंचेंगे, वहीं 3 से 8 नंबर पर उतारने में उन्हें लिफ्ट काफी राहत देगी। ऐसे में उन्हें कहीं भी सीढ़ी नहीं चढ़नी पड़ेगी। रेलवे स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफार्म हैं।