अब सुन सकेंगे 34 बच्चे
GORAKHPUR: सर्व शिक्षा अभियान और एलिम्को की ओर से डायट के राधाकृष्णन हाल में श्रवण यंत्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट बीएसए कमलाकर पांडेय के वेलकम के साथ हुई। प्रोग्राम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रहे फ्ब् बच्चों को ब्भ् श्रवण यंत्र वितरित किये गये। क्क् बच्चों को दोनों कान के श्रवण यंत्र और ख्फ् बच्चों को एक कान का श्रवण यंत्र दिया गया। सर्व शिक्षा अभियान के विवेक जायसवाल ने बताया कि इन बच्चों का सेलेक्शन ख्ख् दिसंबर को लगे कैंप में किया गया था। कार्यक्रम में एलिम्को के ऑडियोलॉजिस्ट रूपेश कुमार ने बच्चों को इस मशीन का यूज कैसे किया जाता है, ये बताने के साथ उसके फायदे भी बताए।