- दो वर्ष पूरे कर चुके हैं एनएसएस वालेंटियर्स अब स्वतंत्र इकाई में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

- रजिस्ट्रेशन कराकर समाज की कर सकते हैं निस्वार्थ सेवा, डीडीयूजीयू वीसी ने दी स्वतंत्र इकाई के लिए सहमति

GORAKHPUR: एनएसएस में रहकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले वालंटियर्स के लिए खुशखबरी है। अब दो साल का टेन्योर पूरा होने के बाद भी एनएसएस वालंटियर्स एनएसएस से जुड़े रह सकेंगे। डीडीयूजीयू एनएसएस ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एनएसएस में दो वर्ष पूरे कर चुके वालंटियर्स के लिए स्वतंत्र इकाई का गठन किया गया है। इसमें एनएसएस में दो साल सेवा देने वाले वालंटियर्स सीधे जुड़े सकेंगे और बतौर सीनियर वालंटियर्स के तौर पर काम कर सकेंगे।

4 नवंबर को लिया गया था निर्णय

बीते दिनों 4 नवम्बर को डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस सलाहाकार समिति की बैठक ऑर्गनाइज हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि एनएसएस वालंटियर्स के सेवाकाल की अवधि बढ़ाई जाए। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बहुत सारे वालंटियर्स एनएसएस ऐसे हैं, जो अपने दो साल का टेन्योर पूरा करने के बाद भी एनएसएस से जुड़े रहते हैं और अपनी सेवाएं देते हैं।

इकाई गठन के लिए वीसी ने दी सहमति

उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अशोक तथा राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन अंशु मालि शर्मा सिटी आए थे। इस दौरान उन्होंने एक स्वतंत्र इकाई के गठन की पेशकश वीसी प्रो। अशोक कुमार के सामने रखी थी। जिसे वीसी ने स्वतंत्र इकाई के गठन के लिए अपनी सहमति दे दी। डॉ। शुक्ला ने बताया कि इस इकाई में सीमित संख्या में वालंटियर्स रखे जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वे वालंटियर्स जिनका दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, वे इस स्वतंत्र इकाई में शामिल होने के लिए एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के नाम प्रार्थना पत्र देकर जुड़ सकता है।

Posted By: Inextlive