लंबे समय से जम्मू जयपुर और अहमदाबाद की फ्लाइट का इंतजार कर रहे गोरखपुराइट्स बहुत जल्द वहां तक हवाई सफर कर सकेंगे. काफी दिनों से हो रही पब्लिक डिमांड के बाद स्पाइस जेट ने गोरखपुर में एक सर्वे कराया है. एयरलाइंस से जुड़े एंप्लॉई ने यहां आकर सर्वे किया जिसमें ये बात सामने आई है कि यहां से जम्मू जयपुर और अहमदाबाद जाने वाले पैसेंजर्स की अच्छी संख्या है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सर्वे के बाद तीनों ही जगहों के लिए फ्लाइट चलाने के लिए कंपनी को प्रपोजल भी भेज दिया गया है। अब एयरलाइंस को गोरखपुर में स्लॉट मिलने की देर है। बताया जा रहा है कि स्लॉट मिलते ही एयरलाइंस गोरखपुर से अहमदाबाद वाया जयपुर एक नई हवाई सेवा शुरू करेगी।जम्मू के लिए भी गया प्रपोजलकाफी दिनों से जम्मू की फ्लाइट की डिमांड गोरखपुराइट्स कर रहे हैं। जिसको देखते हुए स्पाइस जेट ने यहां के लिए भी सर्वे कराया है। प्रपोजल मिलने के बाद अब जम्मू के लिए भी एयरलाइंस स्लॉट ढूंढ रही है। टूर प्लानर की मानें तो जम्मू जाने वालों की गोरखपुर में अच्छी संख्या है। कई लोग हर माह तो कोई छह माह पर जम्मू आता-जाता रहता है। हवाई सेवा शुरू होने पर समय कम लगेगा तो पैसेंजर्स की संख्या और बढ़ सकती है।कुशीनगर से रियाद की फ्लाइट


यही नहीं स्पाइस जेट ने कुशीनगर में भी एक सर्वे कराया है। जिसमें ये बात सामने आई है कि वहां पर रियाद के अच्छे पैैसेंजर्स हैं। सर्वे में कंपनी के पास रियाद का भी प्रपोजल पहुंचा है। स्पाइस जेट बहुत जल्द रियाद के लिए इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू कर सकती है।

फ्लाइट नार्मल किराया गोरखपुर- दिल्ली 5000 दिल्ली- गोरखपुर 5500 गोरखपुर-मुंबई 5800 मुंबई- गोरखपुर 5800 गोरखपुर-हैदराबाद 6500 हैदराबाद- गोरखपुर 6500 गोरखपुर-बंगलुरू 8500 बंगलुरू-गोरखपुर 7500 गोरखपुर-कोलकाता 5500 कोलकाता-गोरखपुर 4500 नोट: यह नार्मल किराया है, फेयर बढऩे के साथ इसमे बढ़ोत्तरी होती है।सेल्स के लोग आए थे। उन्होंने सर्वे के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है। गोरखपुर अहमदाबाद वाया जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस को प्रपोजल भेजा है। इसके अलावा कुशीनगर से रियाद के लिए भी प्रपोजल भेजा गया है। - अहमद माज, प्रंबंध निदेशक, रॉयल टूर ट्रैवेल्स

Posted By: Inextlive