अब लखनऊ तक ले जाएगी 108 एंबुलेंस
-रेट निर्धारण को लेकर लटकी हुई थी सेवाएं
GORAKHPUR: जिले के गंभीर मरीजों को लखनऊ जाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। 108 एंबुलेंस सेवा अब यहां से लखनऊ तक शुरू कर दी गई है। लंबे समय से रेट को लेकर इसका विस्तार लटका हुआ था। जिला अस्पताल सीएमओ डॉ। रविंद्र कुमार ने बुधवार को इसकी शुरुआत की। अभी ये सेवा फिलहाल सिर्फ जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से रेफर मरीजों को ही मिलेगी। सीएमओ की अनुमति के बाद मरीज को एंबुलेंस मिल जाएगी। करीब एक साल पहले शासन की ओर से गंभीर मरीजों को राहत देने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा विस्तार का फैसला लिया गया था। लखनऊ में हुई शासन स्तरीय बैठक में निर्णय तो लिया गया मगर कोई लिखित आदेश नहीं आ सका। इस बीच कुछ न्यूनतम शुल्क भी निर्धारित हुआ लेकिन साथ ही कहा गया कि अगली बैठक में इस पर विचार होगा। तभी से मामला अटका पड़ा था। मगर अब सीएमओ ने इसे नि:शुल्क शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि गरीब मरीजों को इसका फायदा मिलेगा।