दोपहर में ही खत्म हो गए बैंकों में नोट
GORAKHPUR: शनिवार को अधिकतर बैंकों में दोपहर तक ही रुपए खत्म हो गए। उनका कहना है कि आरबीआई द्वारा डिमांड के अकार्डिग रुपए नहीं दिए जा रहे हैं। बैंकों की चेस्ट करेंसी में छोटे नोटों की कमी के चलते कई में तो सिर्फ रुपए जमा ही हो रहे हैं, एक्सचेंज नहीं हो पा रहा।
पूरी नहीं हो रही डिमांड ग्राहकों को प्रचलित मुद्रा उपलब्ध कराने के लिए एसबीआई मेन ब्रांच ने 250 करोड़ की मांग की गयी थी लेकिन आरबीआई द्वारा 10 करोड़ भी नहीं उपलब्ध कराया जा सका। अन्य कुछ बैंकों को भी लगभग 5 से 7 करोड़ के बीच धनराशि उपलब्ध कराई गई है। एटीएम पर भी लंबी लाइनशुक्रवार को कुछ बैंकों के एटीएम से धन की निकासी शुरू होने के बाद लगा कि बैंकों में नकद निकासी काउंटर्स पर भीड़ कम होगी, लेकिन रात भर में एटीएम खाली हो गए। बैंक रोड स्थित एटीएम प्लाजा में लगे सभी एटीएम सुबह तक ड्राई हो गए। इन एटीएम में कैश फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही लोगों ने लाइन लगानी शुरू कर दी। दोपहर बाद एटीएम प्लाजा में एटीएम से धन निकासी शुरू हुई तो लंबी लाइन के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। एटीएम से पैसा निकालने के लिए सड़क पर भी लोगों ने लाइन लगानी शुरू कर दी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं रेलवे के सीसीएम कार्यालय के निकट स्थित एटीएम प्लाजा में स्थित बैंकों के एटीएम से शनिवार को भी निकासी नहीं हो सकी।