- हर व्यक्ति को नहीं सूट कर सकता हर रत्‍‌न

- सभी रत्‍‌नों के अल्टरनेट मौजूद, सस्ते में भी ऑप्शन मौजूद

GORAKHPUR: हीरा हो या पन्ना, मोती हो या फिर मूंगा, इन दिनों यूथ का दिल इन पत्थरों की चमक-दमक पर फिदा है। हजारों रुपए खर्च कर लोग हीरा-पन्ना खरीद अंगूठियों, ब्रेसलेट और पेंडेंट में सजा लेते हैं, लेकिन आपका यह शौक आपके लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह कहना है सिटी के फेमस ज्योतिर्विद पं। नरेंद्र उपाध्याय का। उन्होंने बताया कि हीरा और मोती जैसे रत्‍‌न भी सभी को सूट कर जाएं, ऐसा भी पॉसिबल नहीं है। इसलिए इन रत्‍‌नों को पहनने से पहले किसी एक्सप‌र्ट्स से सलाह जरूर लें, जिससे भविष्य में किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

ऐब से नहीं कोई फर्क

ऐसा काफी जमाने से चला आ रहा है कि रत्‍‌नों को लेकर लोगों के मन में काफी भ्रांतियां है। पहले जमाने में लोग पत्थरों में थोड़ा सा क्रेक या स्क्रैच भी होता था, उसे लोग नहीं पहनते या ऐब बताकर इसे निकाल देते। मगर हकीकत में जो काम रत्‍‌न करता है, वहीं काम यह भी करेंगे। इसके साइंटिफिक पहलू पर नजर डालें तो अगर कोई रत्‍‌न सिलिकेट ऑक्साइड से बना है, तो उसके घिस जाने, स्क्रैच पड़ जाने या फिर टूट जाने से उसका कैमिकल कॉम्पोजीशन तो चेंज हो नहीं जाएगा। मगर पुराने जमाने से जो धारणा चली आ रही है लोग उसे ही फॉलो कर रहे हैं। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है।

लैब में टेस्ट करा सकते हैं हकीकत

अगर आपके पास भी रत्‍‌न हैं या फिर कोई रत्‍‌न लेने की सोच रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि किसी रिनाउंड व्यक्ति या रत्‍‌नों के जानकार से ही इसे खरीदें। कुछ लोग बगैर जानकारी के भी रत्‍‌नों को बेच देते हैं, लेकिन जब हकीकत सामने आती है, तो लोग खुद को ठगा महसूस करते हैं। इसलिए सर्टिफाइड दुकान या स्पेशलिस्ट से ही रत्‍‌न खरीदें। वहीं अगर आपको किसी तरह का डाउट है, तो उसकी जांच के लिए लैब हैं, वहां जाकर इन रत्‍‌नों की टेस्टिंग कराई जा सकती है।

रत्‍‌न दाम (रुपए प्रति रत्ती )

पुखराज 3000 से शुरू

नीलम 3000 से शुरू

पन्ना 1000 से शुरू

मोती 20 से शुरू

मूंगा 500 से शुरू

लाजव्रत 10 से शुरू

मानिक 100 से शुरू

ओपल 700 से शुरू

नीली 40 से शुरू

तुरमाली 40 से शुरू

टोपाज 40 से शुरू

ओनेक्स 05 से शुरू

फीरोजा 50 से शुरू

सब रत्‍‌नों के ऑप्शन मौजूद

रत्‍‌न - हीरा

ऑप्शन - ओपल, सफेद मूंगा, सटीक, जिरकॉन

रत्‍‌न - पुखराज

ऑप्शन - बेहरूज, टोपाज

रत्‍‌न - नीलम

ऑप्शन - काइनाइट, कैनजानाइट, नीली

रत्‍‌न - पन्ना

ऑप्शन - त्रिमुली, ओनेक्स, पेरिडॉट

रत्‍‌न - रूबी

ऑप्शन - सूर्य रत्‍‌न, रूबी स्टार

सभी रत्‍‌न सभी के लिए नहीं होते। लोग शौक में हीरा और मोती पहन लेते हैं, यह भी रत्‍‌न नुकसान पहुंचा सकते हैं। लोगों को चाहिए कि किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही रत्‍‌न खरीदें और बगैर किसी की राय के कोई भी रत्‍‌न न पहनें। रत्‍‌नों को लगन कुंडली और ग्रहों की स्थिति के हिसाब से तय किया जाता है। दूसरा रत्‍‌न नुकसान पहुंचा सकता है।

- पं। नरेंद्र उपाध्याय, ज्योतिर्विद

Posted By: Inextlive