- स्वास्थ्य विभाग हुआ गंभीर

- हेल्थ पोस्ट पर टीकाकरण में मिली लापरवाही

- डॉक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश

GORAKHPUR: टीकाकरण इन दिनों महज कागजों तक सिमट गया है। हेल्थ पोस्ट पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इस लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो चुका है। सूत्रों की मानें तो हेल्थ एंप्लाइज आये दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर गायब हो जाते हैं, जिसका खामियाजा टीकाकरण कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे पेशेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। एंप्लाइज के कार्य को लेकर सख्त हुए विभाग के जिम्मेदारों ने हेल्थ पोस्ट के डॉक्टर्स को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पेशेंट्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न एरियाज में पुराने व नये मिलाकर कुल 22 हेल्थ पोस्ट की स्थापना की गई। इसके लिए संसाधन भी मंगाए गए। एरियाज में रहने वालों का आसानी से टीकाकरण किया जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एंप्लाइज की नियुक्ति भी कर दी गई। स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, लेकिन फिर जिम्मेदारों की लापरवाही अब भी साफ नजर आ रही है। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स को टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल

हेल्थ पोस्ट पर बुधवार और शनिवार को ही टीकाकरण किया जाता है। एंप्लाइज की लापरवाही की वजह से विकट समस्या उत्पन्न हो गई और टीकाकरण ना होने से महिला अस्पताल पर वर्क लोड बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गर्भवती महिला के अलावा बच्चों को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। वहीं महिला अस्पताल इन दिनों डॉक्टर्स और एंप्लाइज की कमी से जूझ रहा है। इस दशा में अस्पताल का काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह हैं हेल्थ पोस्ट

तुर्कमानपुर

बेतियाहाता

जाफरा बाजार

पुर्दिलपुर

सिविल लाइंस

झरना टोला

मोहद्दीपुर

जटेपुर

निजामपुर

गोरखनाथ

छोटे काजीपुर

बसंतपुर

शाहपुर

दीवान बाजार

हुमायूंपुर

अंधियारीबाग

रामपुर

आदित्यनगर

इलाहीबाग

तारामंडल

बिछिया

शिवपुर

शहबाजगंज

हेल्थ पोस्ट पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। अगर लापरवाही बरती जा रही तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

विजय विश्वकर्मा, एडिशनल सीएमओ

Posted By: Inextlive