जाड़े में भी नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
- तत्काल में भी सीटें हो जा रही है फुल
- सुबह से लाइन लगाने के बाद भी पैसेंजर्स को नहीं मिल पा रहा है टिकट GORAKHPUR : मौसम का साइड इफेक्ट भले ही ट्रेंस के आने जाने पर पड़ रहा हो, लेकिन इसका असर पैसेंजर्स की ट्रैवलिंग पर बिल्कुल भी नहीं पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद भी ट्रेंस में सीट के लिए मारामारी मची हुई है। हालत यह है कि किसी भी रूट की ट्रेंस में कंफर्म टिकट दिखाई ही नहीं दे रहा है। यहां तक कि तत्काल में घंटों लाइन लगाने के बाद भी पैसेंजर्स को निशारा ही हाथ लग रही है। मुंबई रूट की हालत सबसे खराबयूं तो पैसेंजर्स की भीड़ सभी जगहों के लिए हर ट्रेंस में है, मगर इसमें सबसे ज्यादा मुंबई रूट्स की ट्रेंस की हालत खराब है। इसमें जहां स्लीपर में 300 से ज्यादा वेटिंग पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर एसी सेकेंड और थर्ड में भी वेटिंग से पैसेंजर्स परेशान हैं। डेली चलने वाली कुशीनगर और एलटीटी की बात करें तो इसमें स्लीपर की वेटिंग 400 के भी पार हो चुकी है। वहीं लगातार इसमें इजाफा जारी है।
दिल्ली जाने वालों को भी राहत नहींएक तरफ जहां मुंबई के पैसेंजर्स ट्रैवलिंग के लिए परेशान हैं। वहीं दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को भी राहत नहीं है। दिल्ली जाने वाली ट्रेंस में सबसे ज्यादा पैक गोरखपुर से ओरिजनेट होने वाली गोरखधाम है। इसमें स्लीपर क्लास में वेटिंग का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में 100 से ज्यादा वेटिंग है। इसके अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस और पोरबंदर एक्सप्रेस में भी वेटिंग का आंकड़ा 100 के पार है। इसके अलावा बाकी ट्रेंस में भी कंफर्म टिकट मौजूद नहीं है।
DELHI ROUTE - (Waiting in Trains) TRAIN NO AND NAME 2A 3A SL 12203 GARIB RATH EXP - 63 - 15707 KIR ASR EXP 3 18 100 15273 SATYAGRAH EXP 5 16 74 12565 BIHAR S KRANTI 10 10 68 12555 GORAKHDHAM EXP 16 46 307 12553 VAISHALI EXP 30 36 103 12557 SAPT KRANTI EXP 11 20 62 14673 SHAHEED EXP 16 10 36 15279 POORABIYA EXP 14 22 74 MUMBAI ROUTE - (Waiting in Trains) TRAIN NO AND NAME 2A 3A SL 15018 GKP LTT EXP 15 38 448 11056 GODAN EXP 13 24 492 19038 AVADH EXP 8 24 508 19040 AVADH EXP 16 36 300 11016 KUSHINAGAR EXP 10 25 496 12541 GKP LTT SUP EXP 19 25 472