-दवाएं खत्म होने से मरीजों की मुश्किले बढ़ीं

-900 मरीजों में से 300 को ही मिली दवाएं

GORAKHPUR: जिला अस्पताल में कोई न कोई प्रॉब्लम मुंह बाए खड़ी रहती है। कभी व्यवस्था की खामी तो कभी संसाधनों की कमी। ताजा उदाहरण है दवाइयों की कमी। दवा के अभाव में मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर पर जाना पड़ रहा है। ड्रग स्टोर में दो दिन से विभिन्न बीमारियों की फ्9 दवाईयां खत्म हो चुकी है। उधर जिला अस्पताल प्रशासन बजट का रोना रो रहा है। इसका खामियाजा मरीजों उठाना पड़ रहा है।

मरीजों का तांता लगा रहा

फ्राइडे मार्निग ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीजों का तांता लगा था। मरीज दवाइयों के लिए काउंटर पर पहुंचे। यहां एंटीबायोटिक, गैस, बुखार, दर्द, कैल्शियम, चेस्ट रोग, चर्म रोग से संबंधित कई दवाएं नहीं थी। इन दवाओं के अभाव में मरीजों को लौटना पड़ा। इतना ही नहीं कई मरीज दवाइयों के लिए एसआईसी के पास पहुंचे, फिर भी इन्हें दवाइयां नहीं मिली। उधर इमरजेंसी में भी दवाइयां खत्म है।

केवल फ्00 को मिली दवाइयां

ओपीडी में फ्राइडे मार्निग लगभग 900 मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंचे। दवा काउंटर से लगभग फ्00 ही मरीजों को दवाईयां मिल पाई। बाकी को बिना दवाईयों के ही वापस जाना पड़ा और कुछ ने मजबूरन बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदी।

दवाईयों के लिए पहले ही ऑर्डर भेजा जा चुका है। सप्लाई में देरी हो रही है। इस संबंध में शासन को पत्र भेज दिया गया है। इमरजेंसी में दवाओं के लिए एडी हेल्थ बात की गई है। जल्द ही दवाइयां मिल जाएगी।

डॉ.एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive