- चार साल पहले भी फोरलेन पर हुआ था हादसा

- घटनाओं को रोकने का नहीं कोई इंतजाम

GORAKHPUR:

फोरलेन पर रविवार की दोपहर हुई घटना ने चार साल पुराने हादसे के जख्मों को हरा कर दिया। बाघागाड़ा के पास कोयला लदे ट्रक से टैंकर की टक्कर में चार लोगों की तत्काल मौत हो गई। गंभीर हाल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चार साल पूर्व हुए हादसे से जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं सीखा। फोरलेन पर इस तरह की दुर्घटनाओं से निपटने का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका।

ऊंची लपटे बता रही थीं भयावहता

खोराबार, कोनी के पास रविवार की दोपहर टैंकर पलटने से आग लग गई। आग में घिरने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। आग की ऊंची उठती लपटों को देखकर आसपास गांव के लोगों की रुह कांप उठी। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गए। काफी देर तक धू-धू कर जलते टैंकर के करीब जाने की लोग हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के पहुंचने में समय लग गया। तत्काल आग को रोकने का उपाय न होने से ड्राइवर को जान गंवानी पड़ी।

जिंदा जल गए थे तीन लोग

रविवार को हुई घटना ने चार साल पुराने हादसे की यादें ताजा कर दी। 12 जुलाई 2012 को फोरलेन पर बाघागाड़ा के पास खराब टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर से लगी आग में चार लोग जिंदा जल गए थे। गंभीर हाल दो अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार एक टैंकर हाइवे पर खराब हो गया था। मरम्मत में विलंब से ड्राइवर और अन्य लोग स्टोव जलाकर खाना बनाने लगे। रात में करीब आठ बजे पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी। जबर्दस्त ठोकर से आग लग गई। हादसे में टैंकर मालिक की चोट लगने से जान चली गई। तीन अन्य टैंकर में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।

न पेट्रोलिंग, न इमरजेंसी फोन की सेवा

फोरलेन पर किसी तरह के हादसे में समय से मदद मिलना मुश्किल है। रविवार को एक्सीडेंट की सूचना देने के लिए पब्लिक को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर कनेक्ट न होने पर लोग छटपटा कर रह गए। घटनास्थल से सुरक्षित स्थान पर मौजूद लोग किसी तरह से ड्राइवर की जान बचाने की प्रार्थना करते रहे। आलम यह था कि लोग चाहकर भी कोई मदद नहीं कर पाए। फोरलेन पर सुविधाओं के लिहाज से पेट्रोलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इमरजेंसी काल के लिए फोन की सेवा भी मिलनी चाहिए। बावजूद इसके कोई इंतजाम न होने से लोग भगवान भरोसे सफर पूरा कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive