अब बंदी रक्षकों की भी होगी तलाशी
- गेट पर पुलिस करेगी जांच पड़ताल
GORAKHPUR: जेल में बंदियों तक किसी संदिग्ध सामान का पहुंचना आसान नहीं होगा। जेल के भीतर जाने के पहले बंदी रक्षकों की भी तलाशी होगी। किसी के पास कोई सामान मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। रविवार को जेल पर पुलिस तैनात करके नई व्यवस्था शुरू करा दी। प्रशासन के नए कदम से बंदी रक्षक भी परेशान हो उठे हैं। छह पुलिस वाले लेंगे तलाशीछापेमारी के दौरान जेल में आपत्तिजनक सामान मिलते हैं। प्रशासन की जांच में इसका खुलासा हो चुका है। हाल के दिनों में कुछ मुलाकाती भी जांच के दौरान संदिग्ध वस्तुओं संग पकड़े गए। जेल प्रशासन की जांच के बावजूद सलाखों के भीतर मोबाइल सहित कई सामान आराम से पहुंच रहे थे। इसको देखते हुए जेल गेट पर सिविल पुलिस तैनात कर दी गई। शाहपुर थाना के जेल चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा, दो कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रहेगी। पुलिस टीम जेल में आने जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी लेगी। इस जांच के दायरे में जेल कर्मचारी भी रहेंगे। नई व्यवस्था से जेल के भीतर खलबली मची है।