'ऑटो मोड' में ही चलते रहे ऑटो और टेंपो
-बेअसर रहा आरटीओ का आदेश
GORAKHPUR: सिटी के ऑटो और टेंपो वालों के लिए आरटीओ की ओर से जारी शासनादेश का पहले दिन कोई असर नहीं दिखा। आरटीओ की ओर से टेंपो और ऑटो वालों को टयूज्डे से मीटर लगाने और नई फेयर लिस्ट को गाड़ी पर चस्पाकर उसके अनुसार फेयर लेने का आदेश जारी किया गया था। आदेश के तहत ऑटो वालों को अब केवल तीन सवारी ही बैठानी है। पहले दिन ऑटो वाले 10 से 12 सवारियां बैठाकर चलते नजर आए। वहीं किसी ऑटो वाले ने न तो मीटर लगाया था न ही फेयर लिस्ट चस्पा की थी। उनका कहना है था कि उनको अभी आदेश की जानकारी नहीं है। वहीं पैसेंजर भी नए शासनादेश से बेखबर नजर आए। उनका कहना था वे रोज की तरह किराए देकर आए। तीन सवारी ही बैठा सकेंगे ऑटो वालेआरटीओ की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार ऑटो चालक अब तीन सवारी ही बैठा सकेंगे। धर्मशाला से मेडिकल कॉलेज की दूरी आठ किमी है। नई फेयर लिस्ट के अनुसार एक किमी का 7 रुपए 65 पैसे होते हैं तो आठ किमी का करीब 61 रुपए होते हैं। ऐसे में ये पूरा किराया एक सवारी नहीं देगी। किलोमीटर के हिसाब से तीन भाग में बंट जाएगी। अगर तीनों को मेडिकल कॉलेज जाना है तो पर हेड 20 रुपए पड़ जाएंगे।
मीटर के अनुसार किराया होने के फायदे मीेटर के अनुसार किराया लगने से तत्काल में तो पब्लिक को ज्यादा किराया देना पड़ता दिख रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके कई फायदे होंगे। 1. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के मूल्य बढ़ने पर मनमाने ढंग से किराया नहीं बढ़ा पाएंगे ऑटो चालक। किराया बढ़ाना आरटीओ के हाथ में होगा। 2. इस शासनादेश के लागू होने से अब ऑटो चालक सवारियों को ठूंस नहीं सकेंगे। जिससे पब्लिक आराम से सफर कर सकेगी। अभी ऑटो वालों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है। वैसे मीटर के अनुसार किराया लेना और तीन सवारियों को ही बैठना व्यवहारिक नहीं है। नीरज श्रीवास्तव, महामंत्री, बेरोजगार टेंपो यूनियन ये आरटीओ की मनमानी है। इसमें डाउन मीटर किराया, वेटिंग चार्ज, नाइट शेयर जो दिन के किराए से दोगुना हो जाता है। लगेज चार्ज, ये सब तय होता है। जो पर किमी किराया होता है व्यवसायिक देनदारी और महंगाई दोनों को कंसीडर करते हुए तय करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। एसोसिएशन इस शासनादेश को नहीं मानेगा। जीके द्विवेदी, अध्यक्ष, गोरक्ष पूर्वाचल ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशनआज शासनादेश ऑटो और टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों तक पहुंच जाएगा। एक दो दिन में अगर ऑटो और टेम्पो संचालक इसके तीन से अधिक सवारी बैठाते हैं, मीटर नई किराया लिस्ट चस्पाकर उसके अनुसार किराया नहीं लेते हैं तो उन पर कार्यवाई की जाएगी।
मुआशिरुल्लाह अंसारी, आरटीओ गोरखपुर ------------------ मीटर किराया और वन टाइम टैक्स स्वीकार नहीं गोरक्ष पूर्वाचल ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक एसो। के अध्यक्ष जीके द्विवेदी की उपस्थिति में हुई। जिसमें वक्तओं ने मीटर किराया और वन टाइम टैक्स को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बैठक में सचिव सुरेंद्र यादव, सुशील मिश्रा, शत्रुघ्न मिश्रा, एलपीजी सिटी सेवा के अध्यक्ष अजय दुबे, महानगर संयोजक पन्ने यादव, स्वामी नाथ खरवार मौजूद थे। ------------------ रेलवे स्टेशन पर चलेंगी प्रीपेड टैक्सीजअब जल्द ही आरटीओ रेलवे स्टेशन से प्रीपेड टैक्सीज चलाने की योजना बना रहा है। इसको लेकर आरटीओ की रेल अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस से बात चल रही है। यह जानकारी आरटीओ इनफोर्समेंट डॉ। अनिल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इससे जहां यात्रियों को सुरक्षा मिलेगी वहीं पब्लिक जेनुइन चार्ज पर अपने घर पहुंच सकेगी। इस व्यवस्था के तहत ऑटो की डिटेल प्रीपेड बूथ पर दर्ज रहेगी जिससे यात्री के साथ लूट आदि की घटनाएं नहीं होंगी। वहीं बाहर के यात्रियों को ऑटो वालों से बारगेनिंग भी नहीं करनी पड़ेगी।