- डीडीयूजीयू के शिक्षा संकाय डिपार्टमेंट में नहीं है बुनियादी सुविधाएं

- पानी व बिजली की समस्या को लेकर भावी शिक्षक कर चुके हैं कई बार शिकायत

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू का शिक्षा संकाय बदहाल होता जा रहा है। बीएड, एमएड और एमए में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां न तो पीने का पानी मयस्सर है और न ही बिजली। आलम यह है कि पानी के लिए स्टूडेंट्स को बाहर का सहारा लेना पड़ रहा है। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने कई बार डीन से शिकायत भी की, लेकिन अब तक उनकी प्रॉब्लम जस की तस बनी हुई है।

वॉश रूम देखने लायक भी नहीं

एक तरफ स्टूडेंट्स जहां बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, वहीं वॉशरूम जाने के लिए उन्हें दूसरे डिपार्टमेंट का सहारा लेना पड़ रहा है। बीएड और एमएड की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की माने तो नीचे के वॉश रूम की हालत इस कदर खराब है कि इसको यूज करना तो दूर, देखना भी मुश्किल है। छात्राएं बताती हैं कि वॉशरूम में पानी की समस्या तो अक्सर बनी ही रहती है, लेकिन टॉयलेट में बिजली ही नहीं रहती है, जिससे पूरी तरह से अंधेरा कायम रहता है। स्टूडेंट्स की मानें तो पानी की समस्या रानी लक्ष्मी ग‌र्ल्स हॉस्टल में भी बनी रहती है। महीने में तीन से चार बार पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सबसे ज्यादा पानी की समस्या है। वॉशरूम में कभी पानी आता है, तो कभी गायब हो जाता है। कई बार कहा जा चुका है, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं होता।

- रूपेश जायसवाल, स्टूडेंट

इलेक्ट्रिसिटी की काफी दिक्कत है। टॉयलेट में बिजली जलती ही नहीं है। अक्सर अंधेरा छाया रहता है। कई बार कहा जा चुका है।

- गीता भारती, स्टूडेंट

पानी और बिजली की सबसे ज्यादा समस्या है। ऐसा नहीं है कि यहां के जिम्मेदारों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन पता नहीं क्यों इसे दुरूस्त करवाते।

- परमानंद, स्टूडेंट

दिक्कतें तो यहां बहुत है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं पानी और बिजली की सुविधा नहीं है। जो होनी चाहिए।

- गीता सिंह, स्टूडेंट

समस्या के समाधान के लिए कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की तरफ से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उदासीन रवैये के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है।

- प्रो। लालजी त्रिपाठी, एचओडी, शिक्षा संकाय, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive