-डिस्ट्रिक्ट हॉस्टिपल में तीन दिन से नहींहै एंटी रेबीज वैक्सीन

-मरीज लौट रहे हैं बिना इंजेक्शन लगावाए

GORAKHPUR: डिस्ट्रिक हॉस्पिटल इन दिनों एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की कमी से जूझ रहा है। इस अव्यवस्था का खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं। हॉस्पिटल में प्रतिदिन क्00 से ख्भ्0 पेशेंट्स एआरवी के लिए आते हैं, लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से ज्यादातर मरीजों को लौटना पड़ता है। यह पिछले तीन दिनों से चल रहा है। कुत्ता, बंदर और अन्य जानवरों के काटने से पीडि़त मरीज एआरवी लगवाने के लिए सैटर्डे की मार्निग हॉस्पिटल के एआरवी सेंटर पहुंचे। सेंटर में सिर्फ पचीस वॉयल थे और मरीजों की संख्या दो सौ से अधिक थी। एआरवी सेंटर के कर्मचारियों ने क्0ब् मरीज को डोज दी। बाकी मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ा। वैक्सीन की कमी से पेशेंट्स काफी नाराज दिखे। कई पीडि़त दूर दराज के इलाकों से भी आए थे। उनका कहना था कि यहां आकर उनका समय और पैसा दोनों खराब हो गया।

तीसरी दिन भी नहीं मिली दवाईयां

सैटर्डे मार्निग डिस्ट्रिक हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने संबंधित अफसरों से बात की। महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई गई। वे भी कुछ ही घंटों में खत्म हो गई। बाकी मरीज काउंटर पर लंबी कतार में अपनी बारी का वेट करते रहे, लेकन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

केस वन

कूड़ाघाट की पूनम यादव के पुत्र राजवीर यादव को कुत्ते ने काट लिया था। वह बच्चे के साथ सैटर्डे मार्निग एआरवी सेंटर पहुंची, लेकिन यहां एआरवी नहीं था। फैमली मेंबर्स को मजबूरन बाहर के मेडिकल से वायल खरीदनी पड़ी।

केस टू

तिवारीपुर एरिया में रहने वाला राज भी इंजेक्शन लगवाने के लिए एआरवी सेंटर पर पहुंचा। एंटी रैबीज वैक्सीन न होने के नाते वह मायूस होकर लौट गया।

केस फ्

बेलीपार में नरसिंहपुर के निखिल इंजेक्शन लगावाने के लिए अफसरों के दफ्तर तक पहुंच गया। बाद में एक कर्मचारी ने बताया कि तीन से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन उपलबध हो जाएगी तो लगाया जाएगा। वह भी वापस लौट गया।

पीएचसी व सीएचसी से भी भेजे जा रहे पेशेंट

एरिया के सीएचसी और पीएचसी पर भी एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है। कुत्ता और अन्य जानवरों के काटने से पीडि़तों को भी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया जा रहा है। डांगीपार की रहने वाले किशोरी देवी का कहना है कि हेल्थ सेंटर पर भी एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है। डॉक्टर भी यहां के लिए भेज देते हैं। वैक्सीन लगावने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है।

भ् दिन में सिर्फ म्00 पेशेंट को एआरवी

जिला अस्पताल में पिछले पांच दिनों में 800 मरीज एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए पहुंचे, मगर केवल म्ब्0 को ही इंजेक्शन लगाया जा सका। बाहर से आए अन्य मरीजों को वापस कर दिया गया।

वर्जन

ऐडी हेल्थ के सहयोग से ख्भ् वायल मंगवाई गई थी जो खत्म हो गई है। इसके लिए दोबारा पत्र भेजा गया है। वैक्सीन की तत्काल व्यवस्था कर ली जाएगी।

डा.एचआर यादव,

एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive