बरसी पर दी निर्भया को श्रद्धांजलि
-एबीवीपी ने निकाला कैंडिल मार्च
-डीडीयूजीयू में छात्रों ने ली छात्राओं की सुरक्षा का संकल्प GORAKHPUR: दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दो वर्ष पूरे होने पर सिटी के डिफरेंट एरियाज में अलग-अलग ढंग से लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किये। जहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की तो कहीं भाइयों ने बहनों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। बहनों की सुरक्षा का लिया संकल्पदिल्ली में हुए निर्भया कांड के दो वर्ष पूरे होने पर डीडीयूजीयू में ब्वायज ने गर्ल्स स्टूडेंट्स की सुरक्षा संकल्प लिया। ब्वायज के गु्रप ने गर्ल्स स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए उन्हें राखियां बांधी। वहीं हर एक मौके पर उनके लिए खड़े होने का वादा किया। राखी बांधकर उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि समाज की लड़कियां अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ उनके भाई भी उनका साथ देने के लिए हर पल मौजूद है।
कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
वहीं एबीवीपी के महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने निर्भया कांड के दो वर्ष पूरे होने पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही वर्षा तिवारी ने कहां कि आज हमारे बीच निर्भया नहीं है, लेकिन हमारे बीच उनकी साहस अभी जिंदा है। इस मौके पर दीपक कुमार, राकेश मौर्या, बीनू ओझा, नवनीत और प्रज्ञा ओझा आदि मौजूद रहे।