- रिटेल बिजनेस में ग्रोथ के लिए आई नेक्स्ट की ओर से होटल शिवॉय में नेक्स्ट जेन रिटेल आईडियाज का दो दिवसीय आयोजन

- डिजिटल के प्रयोग से बिजनेस ग्रोथ लिए एडवांस तरीकों पर होगी परिचर्चा

GORAKHPUR: हाईटेक दौर है और हम भी लगातार हाईटेक होते जा रहे हैं। आज के दौर में सभी स्मार्टफोन पर पूरी तरह से डिपेंड हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लाइक आपके प्रॉडक्ट की वैल्यू को डिसाइड कर रहे हैं। ऐसे दौर में अगर आप रिटेल फील्ड में उन्हीं घिसे-पिटे फंडों का इस्तेमाल कर अपने बिजनेस को आगे ले जाने की मन बना रहे हैं, तो आपको एक बार फिर सोचने की जरूरत है। रिटेल फील्ड में आपकी दमदामरी साबित करवाने के लिए आपका फेवरेट न्यूजपेपर आई नेक्स्ट 4 जून को आइडियाज का जखीरा लेकर आ रहा है। होटल शिवॉय में 'आई नेक्स्ट प्रेजेंट्स जेन रिटेल आइडियाज' टॉपिक पर होने वाले इस इवेंट में रिटेल बिजनेसमेन को बिजनेस ग्रोथ के लिए नए और इनोवेटिव आइडियाज दिए जाएंगे। कार्यक्रम में रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया आई नेक्स्ट के नॉलेज पार्टनर हैं।

नए तरीकों की है जरूरत

लोकल मार्केट की रणनीति को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत है। किसी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स रिटेलर से ज्यादा असरदार तरीके से फायदा कमाने के लिए लिए बेहतर तरीकों को अपनाने की जरूरत है। इन्हीं तरीकों को आई नेक्स्ट अपने स्पेशल इवेंट नेक्स्ट जेन रिटेल आईडियाज में शेयर करेगा। आज जब इंडिया में इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या हर पल बढ़ रही है, तो आप क्यों दुकान पर बैठकर कस्टमर्स का वेट करें। एटी कर्नी का सर्वे बताता है कि इंडिया में हर यूजर डेली स्मार्ट फोन पर 169 मिनट स्पेंड करता है और स्मार्ट फोन के जरिए ही वो रिटेल मार्केट से भी जुड़ता है। सोशल मीडिया के जरिए मार्केट की चीजें डिसाइड होती हैं। पारंपरिक तरीकों से हटकर ओमनी चैनल के थ्रू रिटेल बिजनेस को आगे ले जाने में हम आपके संग विचार विमर्श करेंगे।

आइडिया है तो मिलेंगे ईनाम

इतना ही नहीं आपके पास रिटेल बिजनेस को आगे ले जाने के लिए एडवांस और बेहतर तरीके हैं। तो आप हमारे नेक्स्ट जेन रिटेल आइडियाज कांटेस्ट में भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे व्हाट्सएप नंबर 9453122600 और 9415300245 पर या फिर lkjha@inext.co.in पर अपने आइडियाज को शेयर करना है। बेस्ट आइडियाज भेजने वालों को टैबलेट सहित अन्य कई ईनाम दिए जाएंगे। इसके साथ ही आपको रिटेल टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव मुंबई में जाने का भी मौका मिल सकता है।

इन शहरों में हो चुका है प्रोग्राम

वाराणसी

इलाहाबाद

पटना

लखनऊ

कानपुर

Posted By: Inextlive