फोटो

- बोले एसएसपी, समाज के लोग चुप रहते हैं तो बढ़ता है अपराधियों का हौसला

- हाथ उठाकर पुलिस मित्रों को दिलाया कर्तव्य निर्वहन का संकल्प

GOLA BAZAR:

अपराध समाज के बीच होता है और अपराधी भी समाज के बीच ही रहता है। समाज के अच्छे लोग जब मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते हैं तब अपराधियों का हौसला बढ़ता जाता है। इसलिए समाज के अच्छे लोगों को चुप रहने की बजाय आगे आना चाहिए। उन्हें सच कहने की हिम्मत दिखानी चाहिए तभी अपराध पर अंकुश संभव है। ये बातें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव ने बुधवार को गोला थाने में कही।

कम्युनिटी पुलिसिंग से होगा सुधार

थाने में आयोजित पुलिस मित्र सम्मेलन में एसएसपी ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग से अपराध नियंत्रण में शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिल सकती। लेकिन यदि 20 प्रतिशत भी सुधार हो जाए तो यह प्रयास सफल माना जाएगा। एसएसपी ने पुलिस मित्रों को उनके कर्तव्य और अधिकार की जानकारी दी। सभी पुलिस मित्र को आई कार्ड वितरित किए गए। एसएसपी ने लोगों से हाथ उठवाकर उनके कर्तव्यों का संकल्प दिलाया। मौके पर व्यापारियों ने एसएसपी को एक पत्रक देकर 14 फरवरी की रात गोला के पश्चिमी चौराहे पर ज्वेरी की दुकान में हुई चोरी के खुलासे की मांग की। सम्मेलन में एसपीआरए बृजेश सिंह, सीओ राधेश्याम राय, थानाध्यक्ष सुनील राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि भीगीरथी स्वर्णकार, भाजपा नेता शत्रुघ्न कसौधन, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी, योगेन्द्र सिंह, संजय राय, सुधीर शुक्ल, अमरेश शुक्ल, राजेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive