- नरहरपुर में वर-वधू ने किया पौधरोपण, लोगों में कौतूहल

BADHALGANJ: पर्यावरण संकट से सभी वाकिफ हैं लेकिन इसे बचाने के लिए पहल कोई-कोई ही करता है। बड़हलगंज क्षेत्र के नरहरपुर में एक वर-वधू ने शादी के बाद पौध लगाकर समाज को बड़ा संदेश दिया। वर-वधू ने कहा कि पहले उन्होंने आपस में नाता जोड़ा, फिर पौधरोपण कर पर्यावरण से नाता जोड़ लिया। आखिर, पौधे हैं तभी उनका भी जीवन है। वर-वधू ने बताया कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पांडेय से प्रभावित होकर ऐसा किया।

पहले ही हो गई थी शुरुआत

गांव में शादी के बाद पौधरोपण की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पांडेय व उनकी पत्‍‌नी रागिनी की शादी 2 जून 2011 को हुई थी। शादी के बाद दोनों ने मिलकर 5 पौधे लगाए थे। वे अपने गांव के साथ ही आसपास के गांवों के युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे शादी के बाद फलदार पौधे लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को फल, छाया और ऑक्सीजन मिल सके। उनका मानना है की हर वर्ष लाखों शादियां होती हैं। यदि सारे जोड़े विवाद के बाद पौधे लगाएं तो सभी क्षेत्र हरे-भरे होंगे और इसके लिए अलग से किसी योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब सभी जोड़े लगाएंगे पौधे

सौरभ से ही प्रेरित सविनय पांडेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय भस्मा बेलीपार का विवाह नरहरपुर बड़हलगंज निवासी दीपक तिवारी की लड़की शालिनी तिवारी से हुई। शादी के बाद इस जोड़े ने भी पौधे रोपे। गांव के लोग इस पहल पर खुश हैं। लोगों का कहना है कि अब गांव में हर शादी के बाद वर-वधू से पौधरोपण कराया जाएगा। इस अवसर पर दीपक त्रिपाठी, सोमनाथ पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, सूरज, सौरभ, चांदनी, अर्चना, अवनीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive