ट्रक का भार न सह पाई 90 लाख की रोड
- गीडा के सेक्टर 23 में एक किमी। रोड के लिए हुआ था 89.53 लाख का टेंडर, ट्रक से धंस गई रोड
SAHJANWA: गीडा के सेक्टर 23 में स्थित आवासीय कॉलोनी में 89.53 लाख से बनी एक किमी। रोड की क्वालिटी का अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि वह एक ट्रक का भार तक न सह पाई। मंगलवार को देर रात मोहल्ले में आए एक ट्रक रोड में धंस गया। अभी कुछ ही दिन पहले यह रोड बनी थी। छह माह भी नहीं चली रोडसेक्टर 23 स्थित कॉलोनी के प्लॉटों को गीडा प्रशासन ने 22 लाख रुपए प्रति डिस्मिल बेचा था। कॉलोनी में अच्छी रोड व अन्य सुविधाओं का दावा किया गया था। यूपीएसआईडीसी के जरिए 89.53 लाख से पार्क के दोनों ओर एक किमी। रोड का निर्माण 6 माह पहले कराया गया। मंगलवार की देर रात को कॉलोनी के एक प्लाट में आवास बनाने के लिए ट्रक से गिट्टी आई थी। अचानक ट्रक का पहिया लगभग एक फीट तक रोड में धंस गया। इसी के साथ रोड निर्माण में धांधली की बात सामने आने लगी है।
अभी ठेकेदार का भुगतान नहीं किया गया है। सड़क के निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। यदि गुणवत्ता सही नहीं है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- योगेन्द्र कुमार, अनुरक्षण अधिकारी, गीडा