2021 जाने को है और 2022 का वेलकम होने वाला है. कोरोना के नए वैरिएंट के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल रेस्टोरेंट और क्लब की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैैं. 31 दिसंबर रात 11 बजे से पहले ही न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां की जा रही हैैं. दरअसल कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते केसेज को देखते हुए शासन की तरफ से सभी डीएम को नाइट कफ्र्यू सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. न्यू ईयर का जश्न कहीं से कम न हो. इसके लिए नए सिरे से सभी ने प्लानिंग शुरू कर दी है. 200 से कम संख्या के साथ रात 11 बजे के पहले ही कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने बताया, न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन जो भी कार्यक्रम कराए जा रहे हैैं, उसकी परमिशन जरूर लें। वहीं, कुछ संस्थाओं ने परमिशन के लिए आवेदन कर दिए है, इस बार न्यू ईयर पर जश्न के लिए मार्केट भी सजकर तैयार हैैं। लोग जहां होटल, रेस्टोरेंट मेें न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। वहीं, ज्यादातर लोग कोरोना की वजह से घर में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं। 11 बजे से पहले कर लेंगे प्रोग्राम खत्म डीआर इवेंट किएटर्स की डॉयरेक्टर दिव्या सिंह व रोहित राज ने बताया, न्यू ईयर पर धमाल मचाने के लिए दिल्ली, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, से कलाकारों को बुलाया गया है, लाइव डीजे, बैैंड ग्रुप के साथ लाइव कॉन्सर्ट, मिक्चर डांस ग्रुप, पंजाबी ढोल, नगाड़ा, बॉलीवुड, क्लासिकल, रेड कार्पेट गल्र्स, एलईडी टेबल्स गल्र्स व गेम्स आदि शामिल किए गए


है, आर्गनाइज होने वाले गेम्स में विनर्स को प्राइज दिया जाएगा।नए सिरे से शुरू की गई प्लानिंग रंगरेजा रेस्टोरेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रिया द्विवेदी ने बताया कि न्यू ईयर पर स्पेशल डिशेज होंगी। सिंगिंग एंड म्यूजिक सिस्टम होंगे, अल्टीमेट न्यू ईयर पार्टी होगी। इसके लिए

बुकिंग स्टार्ट हो गई है। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत 11 बजे से पहले ही बाइंडप कर दिया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Posted By: Inextlive