GORAKHPUR :

एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले रेल बजट में मिली तीन और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। ख्ब् मार्च को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गोरखपुर में ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। शुरू होने वाली नई ट्रेंस से दिल्ली, पुणे और नौतनवां की राह आसान हो जाएगी। उद्घाटन मौके पर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र भी मौजूद रहेंगे। पिछले रेल बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में कुल ख्9 गाडि़यां आई थीं, उनमें से क् जनसाधारण, म् एक्सप्रेस, ख् प्रीमियम एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर से ही चलाई जानी थी। जनसाधारण के साथ फ् एक्सप्रेस ट्रेंस तो चलने लगी है, लेकिन फ् एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन को अब भी हरी झंडी का इंतजार है। रेलवे बोर्ड ने ख् एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन को चलाने की संस्तुति दे दी है। सोर्सेज की मानें तो लोकसभा का सेशन बढ़ने से प्रोग्राम की डेट एक्सटेंड हो सकती है।

Posted By: Inextlive