- सिविल एयरपोर्ट पर फाइनल टच की तैयारी में है टर्मिनल बिल्डिंग

- टर्मिनल बिल्िडग शुरू होते ही बढ़ेगी और फ्लाइट्स की संभावानाएं

GORAKHPUR: भले गोरखपुर स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल ना हो, लेकिन अब सिटी के लोग स्मार्ट सफर करेंगे। जल्द ही पांच फ्लाइट्स के साथ बिल्कुल स्मार्ट लुक में बन रहा सिविल एयरपोर्ट गोरखपुराइट्स का इंतजार करता नजर आएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रस्तावित एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग लगभग तैयार हो चुकी है। उम्मीद है इस साल के अंत तक मेट्रोपॉलिटन शहरों की तरह ही यहां का एयरपोर्ट भी सभी सुविधाओं से लैस हो जाएगा।

बढ़ेंगी और फ्लाइट्स

एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही इसे विभिन्न पैसेंजर सुविधाओं से भी पूरी तरह लैस किया जा रहा है। यही वजह है कि यहां से अपनी उड़ानें शुरू करने के लिए लगातार एयरलाइन कंपनियां यहां दस्तक दे रही हैं। हवाई सफर में बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए एयरलाइंस ने फेयर में अभी से ही प्रमोशनल फेयर देना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनियों ने यहां एयरपोर्ट पर अपना स्टेशन भी बनाना शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा होते ही यहां और भी सस्ती एयरलाइंस के आने की संभावना बढ़ जाएगी।

आसान होगा विस्तार

लगभग 22.34 करोड़ रुपए की लागत से बन रही न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को इस तरह बनाया जा रहा है कि भविष्य में विस्तार के लिए इसे तोड़ना ना पड़े। इसमें ब्लॉग जोड़ते जाएंगे और इसकी क्षमता बढ़ती जाएगी। यह आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग कांच और स्टील स्ट्रक्चर से बनाई जा रही है। 1400 वर्ग मीटर में बनने वाली इस बिल्डिंग में 100 पैसेंजर्स की क्षमता है। इसमें चार चेक इन काउंटर, एक कन्वेयर बेल्ट, दो एक्सरे मशीन और तीन फ्रिसकिंग बूथ्स भी होंगे।

ये सुविधाएं भी होंगी

- बिल्कुल मॉर्डन लुक में दिखेगा सिविल एयरपोर्ट

- पूरा सिविल एयरपोर्ट सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन होगा

- सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा एयरपोर्ट का एक-एक कोना

- फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिसप्ले की भी होगी सुविधा

- फायर फ्लाइट व फायर अलार्म भी लगेगा

- पीए (पब्लिक अनाउंसर) सिस्टम की भी होगी सुविधा

Posted By: Inextlive