कमजोर, गरीब की मदद करने की होगी कोशिश
- नवागत एसपी सिटी ने किया ज्वाइन
- 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं हेमंत कुटियाल द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: कमजोर और गरीब लोगों की मदद पहली प्राथमिकता होगी। बदमाशों पर पुलिस की पैनी निगाहें रहेंगी। किसी की दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। यह कहना है कि नवागत एसपी सिटी हेमंत कुटियाल का। संडे को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस कर्मचारियों से उन्होंने बात कर सिटी के संबंध में जानकारी ली। शौक था सेना में जाने का, पुलिस में आ गएवर्ष 2011 बैच के आईपीएस अफसर हेमंत कुटियाल की एसपी के रूप में यह पहली पोस्टिंग है। इसके पहले वह बरेली में एएसपी रहे। देहरादून निवासी हेमंत ने पटियाला की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल ट्रेड में बीटेक किया है। पीसीएस अधिकारी अमित कुटियाल के बेटे हेमंत को सेना में जाने का शौक था। मौका मिलने पर पुलिस सेवा में आ गए। एसपी सिटी ने कहा कि फर्स्ट चार्ज होने की वजह से बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेगी। उन्होंने पब्लिक से सहयोग की अपेक्षा जताई। कहा कि पब्लिक के सहयोग से पुलिस का काम अच्छा होता है।