दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के महाराणा प्रताप कैंपस में संचालित बीएएलएलबी प्रोग्राम के नए सेशन की शुरुआत सोमवार को हुई. सेशन का शुभारंभ प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कैंपस में आम पाकड़ गुलमोहर अशोक और चंपा के पौधे लगाकर किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने बताया कि हमारे देश में पर्वत, नदी, वायु, आग, ग्रह नक्षत्र, पेड़ पौधे यह सभी कहीं न कहीं मानव के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण इन्हें लगातार नुकसान पहुंच रहा है। इसीलिए हमारा कर्तव्य हैं की हम अधिक से अधिक पौधारोपण करे क्योंकि वृक्ष पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर डॉ। आमोद राय, डॉ। राजेश मणि, डॉ। सत्येंद्र श्रीवास्तव, डॉ। सर्वेश शुक्ला, संदीप सिंह सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। हरियाली दिवस के रूप मेें सेशन की शुरुआत
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में नए सेशन का पहला दिन हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया। एचओडी प्रो। दीपक प्रकाश त्यागी की अध्यक्षता में विभाग के सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स ने कैंपस में आम, जामुन, पाकड़, चांदनी और गुलमोहर के पौधे लगाए। अपने संबोधन में एचओडी प्रो। त्यागी ने कहा कि पिछले सत्र का प्रारंभ पुस्तक के विमोचन से हुआ था, जबकि इस बार पौधरोपण से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौधों और मनुष्य का संबंध जीव और जीवन के समतुल्य है, इसलिए हम सभी को निरंतर पौधे लगाने के साथ ही उनका संवर्धन भी करना चाहिए। इसके साथ ही प्रो। अनिल राय, प्रो। राजेश मल्ल, डॉ। रजनीश चतुर्वेदी ने स्टूडेंट्स को हरियाली का महत्व बताया। इस दौरान प्रो। प्रत्यूष दुबे, प्रो। विमलेश मिश्र, राइज एंड शाइन सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र साहनी, अमित कुमार, स्पर्श श्रीवास्तव, डॉ। नरेंद्र कुमार, डॉ। रामनरेश राम सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive