पासपोर्ट बन सकता है हज में रोड़ा
- हज के सफर को जाने के लिए हज कमेटी मुंबई ने जारी की गाइडलाइन
- 24 जनवरी तक बन जाना चाहिए नया पासपोर्ट - वहीं 28 फरवरी से पहले हो रहा है एक्सपायर तो भी हो सकती है प्रॉब्लम GORAKHPUR: मुकद्दस हज के सफर के लिए जाने की चाह रखने वाले लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। अगर उनके पास पासपोर्ट नहीं है या फिर उन्होंने बनवाने के लिए अप्लाई कर रखा है और 24 जनवरी तक उन्हें पासपोर्ट नहीं मिलता है, तो यह कंडीशन आपके सपनों को चकनाचूर कर सकती है। मुंबई स्थित हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पासपोर्ट को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके लिए पासपोर्ट वैलिडिटी को लेकर कुछ प्वाइंट्स मेंशन किए गए हैं, जिनके पूरा न होने की कंडीशन में अप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। 24 से पहले का पासपाेर्ट वैलिडहज कमेटी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी मुकद्दस हज के सफर के लिए जाने के ख्वाहिशमंद हैं, उनका पासपोर्ट 24 जनवरी तक का बना होना चाहिए। फॉर्म को भरने के लिए भी पासपोर्ट नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए अगर पासपोर्ट इसके बाद बनता है तो ऑटोमेटिक वह हज का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। वहीं जिनके पासपोर्ट 28 फरवरी या उससे पहले एक्सपायर हो रहे हैं, उन्हें भी अपना पासपोर्ट सही करा लेने की जरूरत है, वरना उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
हैंडरिटेन पासपोर्ट भी मान्य नहीं पासपोर्ट की इन दो शर्तो के अलावा एक और बड़ी शर्त रखी गई है। इसके तहत अगर हज के लिए जाने की ख्वाहिश रखने वाले अप्लीकेंट के पास हैंडरिटेन पासपोर्ट है, तो भी वह सफर पर नहीं जा सकेगा। वहीं, मशीन और डिजिटल बने पासपोर्ट में भी प्रिंटिंग साफ होनी चाहिए और रीडेबल होनी चाहिए, ऐसा न होने की कंडीशन में भी फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। बता दें कि हज 2017 के लिए 2 जनवरी से फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू होगा। 24 जनवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। वर्जन हज कमेटी मुंबई ने पासपोर्ट को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके तहत 24 जनवरी तक बने पासपोर्ट वाले ही हज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 28 फरवरी से पहले अगर वैलिडिटी है, तो ही फॉर्म भरे जा सकेंगे। - अहमद माज, रॉयल टूर एंड ट्रेवेल्स