धर्मशाला ओवरब्रिज से असुरन तक फुटपाथ शुरू
- अवस्थापना निधि से जीडीए करा रहा निर्माण
- पॉलिटेक्निक गेट के सामने शुरू हुआ कार्य GORAKHPUR: जीडीए अपनी अवस्थापना निधि से शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रहा है। शहर के कई प्रमुख चौराहों के चौड़ीकरण के बाद अब जीडीए ने फुटपाथ निर्माण भी शुरू कर दिया है। इसके तहत धर्मशाला ओवरब्रिज से लेकर असुरन चौराहा तक सड़क की एक तरफ लगभग 15 लाख रुपए की लागत से फुटपाथ का कार्य शुरू हुआ है। एक माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा। आधे शहर को मिलेगी राहतधर्मशाला ओवरब्रिज से उतरने के बाद दोनों तरफ केवल गड्डे ही गड्ढे थे, जिस कारण बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़ से भर जाती थी। ये कीचड़ गाडि़यों के पहियों में फंसकर पुल पर भी फैल जाता था, जिसके चतले फिसलने का खतरा बना रहता था। यहां पर फुटपाथ निर्माण होने के बाद पब्लिक को जाम से काफी राहत मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर सवारी भरने के लिए ऑटो भी अब फुटपाथ के दूसरी तरफ खड़े होने लगेंगे जिससे बेवजह की भीड़ भी नहीं होगी।
कुछ दिन लगेगा जामनिर्माण के बाद धर्मशाला ओवरब्रिज से गुजरने वाले लोगों को जाम से राहत तो मिल जाएगी लेकिन पॉलिटेक्निक की तरफ कार्य होने तक थोड़ी समस्या झेलनी पड़ेगी। इस दौरान यहां कार्य होने से कुछ हद तक जाम मिल सकता है।
वर्जन अवस्थापना निधि से निर्माण कार्य हो रहा है। एक माह में धर्मशाला ओवरब्रिज से असुरन चौराहा तक फुटपाथ बन कर तैयार हो जाएगा। एमके मिश्रा, सचिव, जीडीए