दिखेगी पुलिस की हनक
- नवागत डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने किया पदभार ग्रहण
- कहा, पुलिस की जनविरोधी मानसिकता को किया जाएगा समाप्त GORAKHPUR : गोरखपुर के नवागत डीआईजी रेंज रामकृष्ण चतुर्वेदी ने ट्यूज्डे दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रेंज में पुलिस की हनक दिखेगी। पब्लिक के मन में पुलिस को लेकर जो भी डर या जनविरोधी मानसिकता है, उसको दूर करने की कोई कोशिश की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर में निरुद्ध शातिर अपराधियों में पुलिस की खास नजर रहेगी। डीआईजी ने कहा कि वे भले ही गोरखपुर से पहली बार जुड़े हैं, लेकिन यहां के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हूं। नेपाल के प्रभाव को करेंगे कमश्रीप्रकाश शुक्ला जैसे बड़े अपराधी का जब गाजियाबाद जिले में एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर किया तो उस समय आरके चतुर्वेदी गाजियाबाद में बतौर एसपी सिटी तैनात थे। 1998 बैच के आईपीएस आरके चतुर्वेदी मिर्जापुर के निवासी हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि पीडि़तों के लिए उनका मोबाइल 24 घंटे ऑन रहेगा। हर किसी के अंदर पुलिस को लेकर जो एक डर फैला है, उसको कम करने की कोशिश की जाएगी। नेपाल की हालत बिगड़ी हुई है और इससे गोरखपुर रेंज सीधे रूप से प्रभावित है। इसलिए हमारी प्राथमिकता होगी कि नेपाल का प्रभाव भारत में कम पड़े। इन दिनों ग्रामीण अंचल में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, इसलिए उस पर ध्यान दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव में अपराध न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।