रामगढ़झील में ऊंची उठती पानी की लहरों पर 30 मिनट के लाइट एंड शो में प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद गवर्नर आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के स्वर्णिम अतीत को देखा. लेजर शो के विशेष पैकेजिंग को देखकर राष्ट्रपति काफी खुश दिखे. पूरे 20 मिनट तक वह अपलक शो में प्रदर्शित एक-एक तथ्य को देख रहे थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रपति रात 8 बजे नया सवेरा के मुख्य द्वार पर पहुंच गए। जहां स्कूली बच्चों से हालचाल पूछा। कुछ बच्चों से उन्होंने नाम और क्लास भी पूछा। एक बच्चे से पूछा कि कुछ नाश्ता भी मिला है। बच्चे ने कहा, जी सर। इसके बाद लाइट एंड शो के लिए लगी कुर्सियों पर बैठ गए। 8.05 बजे लाइट एंड शो शुरू हुआ। एक-एक कर गोरखपुर और आसपास के स्वर्णित अतीत को पानी की लहरों पर लेजर के माध्यम से दिखाया गया। विशेष शो में कुशीनगर में बुद्ध और मगहर में कबीर के परिनिर्वाण स्थली के बारे में जानकारी दी गई। गीता प्रेस की आध्यात्मिक यात्रा पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। स्वतंत्रता संग्राम में चौरीचौरा के विद्रोह से लेकर बंधू सिंह की वीरता की गाथा का भी शो में समावेश किया गया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की स्थापना में गोरक्षपीठ के योगदान को भी शो के माध्यम से बताया गया। ठीक 8.35 बजे लाइट एंड साउंड शो खत्म हुआ तो राष्ट्रपति समेत राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई दी।झील में रंग-बिरंगी बोट को देखकर काफी खुश दिखे राष्ट्रपति
झील में रंग-बिरंगी लाइटों से सजी बोट और नया सवेरा की लाइटिंग को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही रामगढ़झील है, जिसे देखकर लोग नाक ही नहीं आंखें भी बंद करते दिखते थे। आम लोग तो विहंगम दृश्य देखकर निहाल थे ही, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झील की आभा देखकर काफी खुश दिखे।बदला सा रहा नजारा पैडलेगंज से लेकर नया सवेरा तक पूरा नजारा बदला-बदला सा दिख रहा था। शाम 5 बजे के बाद ही किसी के प्रवेश पर रोक थी। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की गाडय़िां ही सन्नाटे को तोड़ती दिख रही थीं। शाम करीब 5 बजे स्कूली बच्चों की गाडिय़ां नया सवेरा पर पहुंचीं। जहां उन्हें पहले से निर्धारित स्थान पर बिठाया गया। आरपीएम स्कूल के प्रबंधक अजय शाही ने बताया कि देखकर आंखों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये विहंगम दृश्य गोरखपुर का है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने असंभव को संभव कर दिखाया है। इसे साफ रखने की जिम्मेदारी नागरिकों की ही है। वहीं जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह से लेकर संपत्ति अधिकारी यशवंत सिंह तक व्यवस्था को लेकर सक्रिय दिखे। पूरा नया सवेरा रंग बिरंगी लाइटों से जगमग था ही, वहां अभूतपूर्व सफाई भी दिखी।राष्ट्रपति के साथ लाइड एंड साउंड शो देखकर निहाल हुए छात्र


नया सवेरा में राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के स्वागत में हुए 20 मिनट के लाइंड एंड शो में गोरखपुर के स्वर्णिम अतीत को 100 छात्र-छात्राओं ने भी देखा। शहर में सिविल लाइंस स्थित आरपीएम एकेडमी समेत कुछ अन्य स्कूली छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति के साथ शो देखकर काफी गदगद दिखे। राष्ट्रपति के आगे इन 100 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रपति के सम्मान में तख्तियां लेकर बैठे थे।

Posted By: Inextlive